बिना तामझाम के दुर्गा प्रतिमाओं का किया गया विसर्जन

11


———- ———– ———- ————
कुलपहाड़ ( महोबा )
कोरोना के चलते पहली बार नगर में दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन बिना किसी तामझाम के सादगी से सम्पन्न हो गया . मूर्ति विसर्जन में पुलिस और प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए थे .
तमाम दिशा निर्देशों और सख्ती के कारण इस बार नगर में चुनिंदा स्थानों पर दुर्गा प्रतिमायें स्थापित की गई थीं .
सोमवार को शान्तिपूर्ण तरीके से मूर्ति विसर्जन किया गया . जिसमें भारी पुलिस व राजस्व प्रशासन के अधिकारियों के बीच कोविंद 19 की गाईड लाईन का पालन कराते हुए क्रमशः एक एक मूर्ति को बड़े तालाब में ले जाकर पूजा अर्चना के बाद विसर्जित किया गया। विसर्जन के पूर्व नगर पंचायत द्वारा विसर्जन स्थल की साफ सफाई कर तालाब किनारे बेरीकेड कर दिया गया था .
इस वर्ष लॉकडाउन के कारण सभी त्यौहार फीके नजर आ रहे हैं, जहां दर्जनों मूर्तियां नगर में स्थापित की जाती रहीं हैं, वहीं अब कोरोना महामारी को देखते हुए शासन की गाईड लाईन के अनुसार मात्र पांच स्थानों में ही मूर्ति स्थापित की गई थीं . जिनमें काशीराम कालोनी, हटवारा, शारदा माता मंदिर , नरवापुरा, कठवरिया पुरा शामिल है . जिसको लेकर प्रशासन ने सख्ती के साथ 9 दिन मूर्ति स्थानों में कोविड 19 की गाईड लाईन का पालन कराया । सोमवार को सादगी के साथ मैया जी के जयकारे लगाते हुए बड़े तालाब पहुंच कर मूर्ति विसर्जन किया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मोहम्मद अवेश, पुलिस क्षेत्राधिकारी रामप्रवेश राय, प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार दुबे , नायब तहसीलदार राधेश्याम गौड़, अधिशाषी अधिकारी निर्दोष कुमार, एसआई आरबी शुक्ला, लेखपाल अशोक विश्वकर्मा, सफाई मेट सन्तोष कुमार सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा।

Click