———- ——– ———— ———- —-
कुलपहाड ( महोबा )
बढते प्रदूषण को देखते पराली जलाने को जिले में भी प्रतिबंधित कर दिया गया है . अधिकारी इस संबंध में गांव गांव जाकर किसानों को जागरुक करने के साथ कानूनी कार्यवाही के बारे में भी चेतावनी दे रहे हैं .
कोटरा और बैन्दो गांव में पराली न जलाने के संबंध में सोमवार को नायब तहसीलदार ,कानूनगो, लेखपाल और कृषि उपनिदेशक की उपस्थिति में खुली बैठक की गई। सभी को जागरूक करते हुए चेतावनी भी दी गई . गांव में जगह-जगह इस संबंध में नोटिस भी चिपकाए गए हैं . उन्होंने किसानों से कहा कि पराली को किसी भी सूरत में न जलाया जाए . क्योंकि बढ रहे प्रदूषण से कोरोना और भी घातक हो सकता है .
पराली जलाने पर होगी सख्त कार्यवाही
Click