कुलपहाड़ ( महोबा )
बारावफात पर्व को लेकर कोतवाली में शांति समिति की बैठक में कोरोना प्रोटोकाल के अनुपालन के निर्देश दिए गए.
उपजिलाधिकारी मोहम्मद अवेश व सीओ रामप्रवेश राय की मौजूदगी में सम्पन्न शांति समिति की बैठक में एसडीएम ने उपस्थित लोगों को त्योहार के सम्बन्ध में शासन द्वारा जारी गाइड लाईन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बारावफात में एक झंडे के साथ केवल 5 लोग ही रहेंगे . प्रत्येक झंडा अलग-अलग निकाला जाएगा . झंडा निकालते समय जुलूस का रूप नहीं होना चाहिए . झंडा निकालने से पहले परमीशन लेना अनिवार्य है। बारावफात का झंडा निकालते समय प्रशासन द्वारा कोविड-19 के निर्देशों का पालन हर हाल में करना होगा। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार दुबे, उपनिरीक्षक शिल्पी शुक्ला, एसआई आर बी शुक्ला, सगीर पहलवान, जामा मस्जिद पेश इमाम हाफिज हसन साहब , जैतपुर पेश इमाम हाफिज अब्दुल जब्बार, जीबी इस्लामिया के प्रधानाचार्य नसीम अहमद, भाजपा नेता मानवेंद्र सिंह , दुर्गेश सोनी, रामराजा सोनी, मौला बख्श, बृजेन्द्र द्विवेदी, आकाश मिश्रा, राहुल अग्रवाल, सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।