लालगंज (रायबरेली)!वैसे तो आगजनी की घटनाएं अधिकांशतः मई व जून के महीनों में देखने व सुनने को मिलती हैं! लेकिन नवंबर में भी आगजनी की घटना ने अलग-अलग गांव के दो परिवारों की मेहनत से कमाई गई संपत्ति को जलाकर स्वाहा कर दिया!मंगलवार को लालगंज क्षेत्र के अंतर्गत स्थित दो अलग-अलग गांवों से आगजनी की घटना प्रकाश में आई हैं,जहां अज्ञात कारणों से लगी आग ने तांडव मचा दिया!पहली घटना लालगंज स्थित पूरे नउवन मजरे सोहवल गांव की है जहां रामशंकर पुत्र सुंदरलाल के मकान में रखे छप्पर में अज्ञात कारणों से लगी आग ने घरेलू सामान जैसे कपड़े,गेहूं,धान,भूसा आदि जलाकर राख कर दिया!सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड लालगंज द्वारा अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया और खेतों व अन्य मकानों की ओर बढ़ रही आग समय रहते काबू पा लिया गया!वहीं दूसरी आगजनी की घटना लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत पूरे अजमेर मजरे शोभवापुर में घटित हुई!जानकारी के मुताबिक उक्त गांव निवासी चंद्र चूर्ण पुत्र भिखारी के मकान में अज्ञात कारणों से लगी आग ने मकान की गृहस्थी को जलाकर स्वाहा कर दिया!प्राप्त जानकारी के अनुसार आग ने एक बकरी,पांच हजार रुपये नगदी,एक डीजे मशीन जिसकी कीमत लगभग पैंतीस हजार रुपये बताई गई व बिस्तर सहित घरेलू उपयोग की सामान तथा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर खाक हो गए!मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के पहुंचने के पूर्व ही जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी कृष्ण मोहन सिंह उर्फ माना भदौरिया व ग्राम प्रधान मायाराम की मौजूदगी में ग्रामवासियों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया!आगजनी से लगभग 80 हजार रुपये का नुकसान हुआ है!
दो अलग-अलग जगहों पर हुई आगजनी से कई घर जलकर खाक
Click