किसान यूनियन ने कतकारियों को वितरित किए फल

7

 

बेलाताल ( महोबा )
एक माह से कार्तिक स्नान एवं कठिन व्रत का पालन कर रहीं कतकारियों को किसान यूनियन द्वारा फल वितरण किया गया ।
देवउठनी एकादशी के पवित्र त्योहार के अवसर पर 1 माह से कठिन तप व साधना कर रही कतकारियों को किसान यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा फलाहार का वितरण किया गया।
यूनियन के पदाधिकारियों ने लगभग एक सैकड़ा कतकारिर्यों को सिंघाड़े व केला वितरित किए .
किसान यूनियन की किरन पाठक के अनुसार महिलाएं इस कठिन व्रत को कर रही हैं . बुंदेलखंड किसान यूनियन ने संगठन की महिलाओं एवं गांव की अन्य महिलाएं जो इस व्रत का पालन कर रही हैं उनको फल वितरित किए. इस व्रत का पालन कर रही महिलाओं कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निजात की कामना भी कर रही हैं . इस मौके पर किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव अखिलेश रावत , किसान यूनियन की महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष किरन पाठक व बुंदेलखंड संगठन प्रभारी बालाजी के साथ समाजसेवी शहीद मंसूरी उर्फ कल्लू मौजूद रहे।

Click