घनेन्द्र को बचाने के लिए 16 घंटे से ऑपरेशन जारी

19

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल


लखनऊ से आया एनडीआरएफ बचाव दल के नेतृत्व में चल रहा बचाव कार्य


बेलाताल ( महोबा )
30 फिट गहरे बोरवेल में गिरे चार वर्षीय बालक घनेन्द्र को बचाने के लिए 16 घंटे से बचाव कार्य जारी है . जिलाधिकारी की मांग पर लखनऊ से आए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन की टीम सात घंटे से मशक्कत कर रही है .
जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अगुवाई में घनेन्द्र को बचाने का कार्य तेजी से चल रहा है . पूरा गांव घनेन्द्र को सकुशल बोरवेल से निकालने की दुआयें मांग रहा है . बुधवार को अपरान्ह तीन बजे से शुरु हुए बचाव कार्य के तहत मौके पर 6 जेसीबी मशीनें , एक एल एन टी मशीन , पांच एम्बुलेंस , अग्निशमन दस्ता मौके पर बचाव कार्य में लगी थीं . देर रात में लगभग 12 बजे लखनऊ से बुधौरा पहुंचे एनडीआरएफ का बचाव दल कमांडेंट डा. सतीश कुमार और निरीक्षक वीरेन्द्र दुबे की नेतृत्व में बचाव अभियान में लगा हुआ है . बोरवेल तक पहुंचने के लिए बनाई गई सुरंग से पानी निकल आने के कारण बचाव कार्य में व्यवधान पडा . हालांकि पानी को बाहर निकाला जा रहा है . दोपहर में बोरवेल से घनेन्द्र की आवाज आ रही थी लेकिन शाम के बाद आवाज आनी बंद हो गई है . स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बोरवेल में नली डालकर ऑक्सीजन की आपूर्ति कर रहा है ताकि घनेन्द्र को सांस लेने में कोई असुविधा न हो . सामु.स्वा.केन्द्र के प्रभारी डा. पी के सिंह राजपूत के अनुसार बुधवार शाम तर तक चार ऑक्सीजन सिलिंडर खत्म हो चुके थे . एवं अतिरिक्त सिलिंडर का पूरा इंतजाम कर लिया गया है .
बोरवेल में घनेन्द्र को अभी तक खाने के लिए दूध , पानी कुछ नहीं डाला गया है क्योंकि प्रशासन को डर है कि कुछ भी बोरवेल में डालने से मिट्टी के धसकने से घनेन्द्र की जान खतरे में न पड जाए .
संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन ने पूरे जिले के सभी थानों की फोर्स बुधौरा में बुला ली है . ताकि गांववासियों को नियंत्रित किया जा सके . मौके पर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव , पंचायत विभाग के अधिकारियों के अलावा , एसडीएम मो. अवेश , सीओ एवं भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है . गांव के लोगों को मौके से दूर रोक दिया गया है . बचाव कार्य अनवरत जारी है . दिन का उजाला होने के बाद बचाव अभियान के गति पकडने की संभावना है . फिलहाल सभी की नजरें घनेन्द्र के सकुशल बचाए जाने पर लगी हैं .

Click