सपा नेता मेहताब खान ने क्षेत्र की तमाम मस्जिदों को बांटे गीजर

38

(मोजीन खान)
तिलोई,अमेठी- विधानसभा 178 के भावी प्रत्याशी जनता के दिलों में राज करने वाले सपा नेता मेहताब खान लगभग 17 साल से जनता की सेवा कर रहे हैं गरीब बेसहारा लोगों की मदद अपने मेहनत की कमाई से कर रहे हैं चाहे गरीब लड़कियों की शादी हो तो उसमें मदद करते हैं चाहे कोई परेशान हो तो उसमें मदद करते हैं चाहे मस्जिद मदरसे किसी चीज की जरूरत हो उसको पूरा करते हैं चाहे रोड खराब हो तो उसके लिए सरकार से मांग करते हैं धरना प्रदर्शन करते हैं और जो हो सकता है अपनी कमाई से डेस्ट मिट्टी डाला कर गड्ढा मुक्त करने की कोशिश करते हैं हर साल अपनी मेहनत की कमाई से गरीब लोगों को जो लोग उमरा नहीं कर सकते थे उनको मेहताब खान ने अपने मेहनत की कमाई से उमरा पर भेजते थे लेकिन इस बार कोरोना की वजह से उमरा बंद है तो उसी पैसे से तिलोई विधानसभा में जितनी मस्जिदे थी उन मस्जिदों में गीजर लगाने का फैसला किया है ताकि ठंड में नमाजियों को वजू बनाने में आसानी हो सके
मेहताब खान ने बताया कि आने वाले 13 दिसंबर को मेहताब खान अपने ही गांव फर्शी में जितने गरीब बेसहारा लोग हैं उनके लिए आंख के डॉक्टरों को बुलवाकर कैंप लगाया जाएगा जिनके ऑपरेशन होने हैं या चश्मा लगना है या दवा चलेगी सब का खर्च मेहताब खान खुद उठाएंगे
इनके कार्य से जो विपक्षी हैं उन में खलबली मची पड़ी है मेहताब खान का कहना है मैं चुनाव में जीतू या ना जीतू मरते दम तक मैं जनता की सेवा करता रहूंगा।

Click