प्रशासन के संरक्षण में खुलेगा कल बाजार

16

रिपोर्ट- राकेशअग्रवाल


कुलपहाड़ ( महोबा )
किसान संगठनों के आह्वान एवं तमाम राजनीतिक दलों द्वारा भारत बंद का समर्थन किए जाने के बावजूद नगर में प्रशासन के संरक्षण में बाजार खोला जाएगा .
समाजवादी पार्टी द्वारा भारत बंद का समर्थन किए जाने के बाद सोमवार को कोतवाली में प्रशासन ने नगर के व्यापारियों व व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को बुलाकर उन्हें आश्वस्त किया गया कि किसी भी दुकान को जबरन बंद नहीं कराया जाएगा . प्रशासन द्वारा उन्हें पूरी सुरक्षा प्रदान की जाएगी. यदि कोई जबरन दुकानें बंद कराता है तो इसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें . बैठक में उप जिलाधिकारी मोहम्मद अवेश , एसएचओ रविंद्र कुमार तिवारी , जैतपुर चौकी प्रभारी लाखन सिंह , अमित प्रताप सिंह , व्यापार मंडल अध्यक्ष संतोष चतुर्वेदी , महामंत्री सुरेंद्र अग्रवाल , एडवोकेट ब्रजेन्द्र द्विवेदी , भोले यादव , बलवीर सिंह , चुन्नू पहलवान , राजेन्द्र सिंह, सुनील अग्रवाल , जयेंद्र सिंह उपस्थित रहे .

Click