श्रीचित्रकूटगिरि की शिला लेकर अयोध्या रवाना हुए संत

12

श्रीकामदगिरि शिला यात्रा

– लगभग एक सैकड़ा गाड़ियों के साथ रवाना हुई विशाल यात्रा

– राम नाम का संकीर्तन कर रहे हैं संत

चित्रकूट। श्रीराम नाम का संकीर्तन करते हुए चित्रकूट के प्रमुख द्वार के संत मदन गोपालदास जी महराज के नेतृत्व में संतों का विशाल दल श्री रामजी जन्म भूमि श्री अयोध्याधाम के लिए मंगलवार की सुबह रवाना हो गया।

मंगलवार की सुबह श्री कामदगिरि प्रमुख द्वार में विशाल सख्या में चित्रकूट के विभिन्न मठ व मंदिरों के संतों ने जुटकर श्रीराम संकीर्तन करते हुए शिलाओं का पूजन व आराधना कर उन्हें रथ में सवार किया। इस दौरान विशाल संख्या में स्थानीय व बाहर से आए श्रद्वालु मौजूद रहे।

श्री कामदगिरि की शिलाओं को श्रीअयोध्याधाम ले जाने की शुरूआत करते हुए संत मदनगोपालदास ने कहा कि भगवान श्री राम मां जानकी के साथ श्रीकामदगिरि पर्वत पर साढे ग्यारह साल रहे। उन्हें यहां की मिट्टी, जल व प्रत्येक पत्थर से प्रेम हैं। हम चाहते हैं कि श्रीरामजी मंदिर के निर्माण में हमारा भी सहयोग चित्रकूट से हो। सभी पवित्र नदियों का जल व पवित्र नगरियों की रज पहले ही श्रीअयोध्या धाम पहुँच चुकी है। यह यात्रा बांदा, फतेहपुर, रायबरेली, लखनऊ होते हुए श्री अयोध्याधाम पहुँचेगी।

श्री कामदगिरि शिला यात्रा का पूजन करने के लिए निर्मोही अखाड़ा के श्री महंत व संतोषी अखाड़ा के महंत रामजी दास,निर्मोही अखाड़ा के महंत ओकर दास, निर्वाणी अखाड़ा, यज्ञवेदी के महंत सत्यप्रकाश दास जी महाराज, रामायणी कुटी के महंत राम ह्र्दयदास जी महाराज, तुलसी गुफा के संत मोहितदास, भागवत आराधना स्थल जानकीकुंड के जगदीश दास, जिलाध्यक्ष भाजपा चंद्रप्रकाश खरे,अखिल भारतीय समाज सेवा संस्थान के संस्थापक गोपाल भाई, सांसद आरके पटेल, पुएव सांसद भैरो प्रसाद मिश्र, भाजपा नेत्री रंजना उपाध्याय, भागवतवक्ता ब्रजेन्द्र शास्त्री, भाजपा नेता जगदीश गौतम, नमामि गंगे के राष्ट्रीय सयोजक डॉक्टर भरत पाठक, झुरी वाले संत कृष्णा नंद जी महाराज, संकट मोचन हनुमान आश्रम के संत बालक दास, मंशापूर्ण हनुमानजी तुलसीदास, विहिप के जिलाध्यक्ष छेड़ी लाल गौतम, सांसद प्रतिनिधि शक्ति सिंह, भाजपा नेता राजकुमार त्रिपाठी, विहिप के जिलासह मंत्री रामशरण तिवारी भाजपा महिला मोर्चा की ममता तिवारी, गीता तिवारी, मनोरमा सिंह, श्यामा देवी, सुमित्रा देवी, बांदा खेरिया के विमल तिवारी आदि शामिल रहे।

Click