रिपोर्ट- राज कुमार गुप्ता
वाराणासी: रोहनिया (08/12/2020) मंगलवार को एशियन ब्रिज इंडिया, द वाई पी फाउंडेशन, शाधिका टीम और सहयोग लखनऊ के सयुंक्त तत्वावधान में 16 दिवसीय अभियान के अंतर्गत लैंगिक भेदभाव, घरेलु हिंसा. बाल विवाह, यौनिक हिंसा के खिलाफ गंगापुर इंटर कालेज में किशोरियों के साथ हस्ताक्षर अभियान और माहवारी पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।प्रशिक्षक नीति ने महावारी चक्र, माहवारी स्वास्थ्य एवं अंधविश्वास पर चर्चा किया। चर्चा के दौरान किशोरियों के संवाद से यह बातें निकल कर आई की किशोरियों में माहवारी के प्रति चली आ रही रूढ़िवादी सोच अंधविश्वास को बढ़ावा देती है। जैसे पूजा पाठ ना करना, माहवारी का खून अशुद्ध मानना आदि। बड़ों से मिले यह सब संस्कार कहीं न कहीं हमारी चुप्पी को बनाये रखती है। आज के इस प्रशिक्षण के बाद लड़कियों ने ये ठाना की वे माहवारी को लेकर चली आ रही अशुद्धता की सोच को समाप्त करेंगे और अपने स्कूल मे स्वच्छता का पूरा ध्यान रखते हुये निस्तारण की सही प्रक्रिया का इस्तेमाल करेंगे। इस कार्यक्रम में कक्षा 9 से 12 तक की 65 किशोरियों ने भाग लिया।
कार्यशाला का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ श्री प्रकाश सिंह ने किया उन्होंने कहा कि विद्यालय लैंगिक भेदभाव को समाप्त करने का एक बहुत बड़ा माध्यम है। इस दौरान प्रणय कुमार सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी ने भी स्त्री और पुरुष की समानता को रेखांकित किया है। जीव विज्ञान के प्रवक्ता डॉ राकेश सिंह ने कहां की महिला के बिना पुरुष के अस्तित्व की कल्पना नहीं की जा सकती। कार्यशाला में रणविजय सिंह तथा सरिता ने भी अपने विचार रखे। इस दौरान छात्रा पूजा यादव, रोमा गोंड, कोमल जैन, रोशनी, सुमन यादव, आंचल यादव, विशाखा सेठ, अर्चना गुप्ता सहित तमाम छात्राएं उपस्थित थी।
धन्यवाद
द्वारा
राजकुमार गुप्ता
वाराणासी