मानवाधिकार दिवस पर संगोष्ठी

13

रिपोर्ट- राकेश अग्रवाल


दूसरे के मानव अधिकारों का भी ख्याल रखा जाए


कुलपहाड ( महोबा )
मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में गोष्ठी का आयोजन किया गया . मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी मोहम्मद अवेश तथा विशिष्ट अतिथि डॉ कमलेश सक्सेना के अलावा फोरम के जिला स्तरीय एवं प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर कुंवर गोविंद सिंह उर्फ नन्हे राजा ने पूर्व चेयरमैन कु. जनार्दन सिंह के बेटे कुंवर हेमन्त प्रताप सिंह को राजा की उपाधि देकर राज तिलक कर ताज पहनाया ।
मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी मोहम्मद अवेश ने इस मौके पर कहा कि चाहे धार्मिक व्यक्ति हो या सामाजिक या फिर राजनैतिक सभी को अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अधिकारों का प्रयोग करना चाहिए . उन्होंने कहा कि अधिकार दिवस के साथ-साथ मानव कर्तव्य दिवस भी मनाया जाना चाहिए . अपने अधिकारों के साथ दूसरों के अधिकारों का ध्यान रखना चाहिए।
विशिष्ठ अतिथि डॉ कमलेश सक्सेना ने कहा कि मानव अधिकार का गठन 1948 में यूएनओ द्वारा पीड़ितों को अधिकार दिलाने के लिए गठन किया गया था . आज भी दुनिया में एक अरब से अधिक लोग उनके अधिकारों के हनन से पीड़ित हैं . जिनको अपना अधिकार नहीं मिल पा रहा है . मानव अधिकार फोरम के महासचिव लतीफ खान ने कहा कि फोरम की इकाई हर जगह गठित है,जो गरीबों के हित में कार्य कर रहीं हैं। इस दौरान मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर कुंवर गोविंद सिंह, अमित प्रताप सिंह, अधिशाषी अधिकारी निर्दोष कुमार, रमेशचन्द्र राजपूत, रामसागर अवस्थी, कुंवर मानवेंद्र सिंह, हरीदास अनुरागी, प्रतीक यादव, शरद अरजरिया, राकेश अरजरिया, नन्द किशोर गुप्ता, दुर्गेश सोनी, सारांश प्रताप सिंह, जागेश्वर यादव, बार एसो.अध्यक्ष शिवराम राजपूत सहित अधिवक्ता व पत्रकार गण मौजूद रहे।

Click