दस रुपए में घर घर जाकर बेचा जा रहा एलईडी बल्ब
बेलाताल ( महोबा )
ज्यों ज्यों नई तकनीक आती जा रही है त्यों त्यों ठगी के लिए लोग नए नए तरीके ईजाद करते जा रहे हैं . क्षेत्र में ऐसा ही एक गिरोह सक्रिय है जो महज दस रुपए में घर घर जाकर एलईडी बल्ब बेच रहा है . गिरोह के सदस्य बल्ब देने के पहले उपभोक्ता से आधार कार्ड एवं उनके अंगूठे के निशान भी ले रहे हैं .
एक स्वयंसेवी संगठन एनसीआईए ने लोगों को आगाह करते हुए कहा है कि ऐसे ठगों से बचकर रहें . किसी को भी अपना आधार कार्ड एवं फिंगर प्रिंट न दें इससे हो सकता है कि उनके खाते से पूरे पैसे उडा दिए जाएं .
इस तरह का गिरोह किस संस्था के बैनर तले एलईडी बल्ब मुहैया करा रहा है इसका खुलासा नहीं हो सका है . पुलिस को भी इस तरह के किसी गिरोह के सक्रिय होने की कोई खबर नहीं है .