स्व. भगवती प्रसाद स्वर्णकार कr पुण्यतिथि पर आयोजित हुआ कम्बल वितरण एवं सम्मान समारोह

16

कार्यक्रम मे पहुचे क्षेत्रीय विधायक ने गिनाई उपलब्धियां

सगरासुन्दरपुर, प्रतापगढ़ ।क्षेत्र के चमरूपुर शुक्लान में आदर्श शिक्षक एवं समाजसेवी स्वर्गीय भगवती प्रसाद स्वर्णकार की स्मृति में आयोजित‌ हुआ साहित्य सम्मेलन, कम्बल वितरण एवं सम्मान समारोह, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रुप मे क्षेत्रीय विधायक डा.आर.के.वर्मा, विशिष्ट अतिथि आर एन यादव उपजिलाधिकारी लालगंज आदि ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत‌ किया‌। वाणी वन्दना श्रेयांशी एंव अमृता ने किया ।कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि के रुप मे बोलते हुए क्षेत्रीय विधायक‌ डा. आर. के. वर्मा ने कहा कि शिक्षक समाज का पथ प्रदर्शक होता है ।शिक्षक एक विषय का नही अपितु सम सामयिक विकास का समाज के चलकर राष्ट्र की मुख्य धारा में जोड़ने में सहायक होता है। क्षेत्रीय विधायक‌ ने अपने कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों की उपलब्धियां गिनाई साथ ही उन्होने क्षेत्र को समर्पित बस सेवा के बारे मे बताते हुए कहा कि उक्त बस प्रतापगढ़ से सुबह छह बजे से मोहनगंज, बढ़नी होते हुए शमशेरगंज से पूरे गुलाब राय, लक्ष्मणपुर होते हुए लखनऊ आदि तक जाएगी । इसके पश्चात विशिष्ट अतिथि के रुप मे पहुचे रामनारायन यादव उपजिलाधिकारी लालगंज ने कहा कि लोगों की समयानुसार यथासंभव मदद करना सराहनीय एंव पुनीत कार्य है इस लिए ऐसे आयोजन एंव आयोजकर्ता निश्चित तौर पर समाजहित मे अपना सहयोग दे रहे हैं बधाई के पात्र हैं । इसके पश्चात मां हर – हर गंगे ट्रस्ट के संस्थापक अश्वनी सोनी, परिवहन विभाग प्रतापगढ़ के स्टेशन इंचार्ज श्रीराम स्वर्णकार, दैनिक विधान केसरी के ब्यूरो चीफ अमित मिश्र ने आदि डा. अरुण कुमार रत्नाकर द्वारा समाजहित मे किए जा रहे कार्यों की‌ सराहना किया ।कार्यक्रम के दौरान आए हुए समस्त अतिथियों को रामचरित मानस की पुस्तक भेंट कर सम्मान किया, इसके पश्चात क्षेत्र के यशवन्त सिंह, डा.गोपाल कुमार राय, डा. सतीश कुमार, अवनीश मिश्र, पुरुषोत्तम विश्वकर्मा, महेन्द्र कुमार मिश्र, हरिश्चंद्र सोनी एंव पत्रकार सुरेश मिश्र मदन, रवीश कुमार तिवारी, जितेन्द्र तिवारी, अमित मिश्र, शुभम श्रीवास्तव आदि का सारस्वत सम्मान किया गया ।कार्यक्रम के संयोजक शिक्षक एवं समाजसेवी डा.अरुण कुमार रत्नाकर ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार ब्यक्त करते हुए कहा‌ कि इसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया जाता है और ठण्ड से बचने के लिए असहाय एवं गरीबों को कम्बल दिया जाता है। आयोजक पुरुषोत्तम सोनी एडवोकेट ने बताया कि पिताजी की स्मृति में इस वर्ष पांचवा कार्यक्रम आयोजित किया गया है और‌ इस प्रकार का कार्यक्रम सदैव ऐसे ही जनहित मे सदैव आयोजित किया जाता रहेगा । पुण्यतिथि पर आयोजित कम्बल वितरण एंव सम्मान समारोह मे हास्य के कवि प्रशान्त भरुहिया, गीतकार डा. अशोक अग्रहरि,‌ डा.सच्चिदानन्द त्रिपाठी, सरस, प्रेमनाथ पान्डेय आदि ने साहित्य के माध्यम से उपस्थित लोगों को मंच से जोड़े रखा ।कार्यक्रम का संचालन कवि आलोक शुक्ल बैरागी ने किया । इस दौरान क्षेत्र‌ के शिक्षक जमील अहमद खान, सूर्यकान्त मिश्र, राजेन्द्र कुमार, राम लखन तिवारी, शान्ति धुरिया, जवाहर लाल मौर्य ग्राम प्रधान चमरुपुर, इ.लक्ष्मण जी स्वर्णकार, प्रवेश कुमार यादव, सन्नी लाल सोनी, श्रीकान्त मिश्र, यशवन्त सिंह, बंशीलाल कोरी, विकास पान्डेय, डा.सतीश कुमार आदि मौजूद रहे ।

Click