जिलाधिकारी के आदेश को नहीं मानता ये शिक्षक, अपने ही विद्यालय में कक्ष निरीक्षक बनकर घूमता रहा दिनभर

104

डलमऊ रायबरेली
डलमऊ तहसील क्षेत्र के एक परिषदीय विद्यालय में तैनात शिक्षक द्वारा अपने ही घर के प्रबंध तंत्र के विद्यालय में बोर्ड परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षक की आड़ में नकल का खेल रचने का मामला प्रकाश में आया। जानकारी होने पर खंड शिक्षा अधिकारी ने अध्यापक को परीक्षा केंद्र से कार्यमुक्त कर अपने विद्यालय भेजने के निर्देश दिए हैं। मामला डलमऊ तहसील क्षेत्र के किसान इंटर कॉलेज बडेरवा का है जहां पर हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं चल रही है। इसी विकासखंड में प्राथमिक विद्यालय दरिगापुर में तैनात प्रधानाध्यापक के पद पर संतोष कुमार यादव तथ्यों को छिपाकर शिक्षण कार्य से कार्य मुक्त होकर बोर्ड परीक्षा मैं बतौर कक्ष निरीक्षक ड्यूटी करने के लिए पहुंच गए जबकि उक्त विद्यालय उनके परिवारिक प्रबंध तंत्र का है। बताया जाता है कि इस विद्यालय में उनकी मां खुद प्रबंधक हैं उक्त अध्यापक द्वारा कूट रचित तरीके से कार्य मुक्त होकर अपने ही प्रबंध तंत्र के विद्यालय में बिना विभाग की अनुमति से कक्ष निरीक्षक के रूप में ड्यूटी करना और वहां पर परीक्षा के मानकों को तार-तार करना जैसा मामला प्रकाश में आया है शिक्षक द्वारा परीक्षा केंद्र पर परीक्षा संचालन में भी दखलंदाजी की जाती है। जानकारी होने पर खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा संबंधित अध्यापक को कार्य मुक्त करते हुए अपने विद्यालय वापस शिक्षण कार्य के लिए भेज दिया है वही अध्यापक पर विभागीय कार्रवाई करने से बचते नजर आ रहे हैं। इस बाबत खंड शिक्षा अधिकारी विश्वनाथ प्रजापति ने बताया कि अध्यापक द्वारा तथ्यों को छिपाकर कक्ष निरीक्षक का काम किया जा रहा था जिसको कार्यमुक्त करते हुए अपने विद्यालय में वापस भेज दिया गया है।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Click