सृष्टि जायसवाल को बनाया गया 1 दिन का महिला थाना का इंचार्ज

10

रायबरेली रायबरेली प्रशासनिक का कमान रायबरेली बेटियों के हाथ में आज पूरा दिन सौंप दिया गया था राय बली के छोटे से लेकर बड़े पद तक सभी पर 1 दिन के लिए रैली की बेटियों को नियुक्त किया गया था यह अभियान नारी शक्ति मिशन के तहत शुरू किया गया था जिसमें राय बली में स्थित महिला थाना का इंचार्ज हाई स्कूल टॉपर सृष्टि जायसवाल को बनाया गया था सृष्टि जायसवाल रेयान इंटरनेशनल स्कूल में हाई स्कूल में 96% हासिल कर जिले का नाम रोशन किया था सृष्टि जायसवाल सम्राट नगर की रहने वाली हैं सृष्टि जायसवाल ने बताया कि आज इस पद पर बैठने के बाद पता चला कि कितनी जिम्मेदारियां होती हैं तथा उन्होंने देश की बेटियों को आत्मनिर्भर होने पर बल दिया आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस में मनाया गया उस पर सृष्टि जायसवाल ने कहा कि हम सब लोगों का मतदान करना एक विधिक अधिकार है और इसे सब लोगों को करना चाहिए वहीं पर सृष्टि जायसवाल की माताजी से बात की तो वह तो उन्होंने महिला थाना इंचार्ज उमा अग्रवाल को धन्यवाद दिया कि आज मेरी बेटी को महिला थाना इंचार्ज बना कर हम लोगों को गौरवान्वित महसूस कर रही हूं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पूरे भारत देश में चलाया जा रहा है और लगातार हमारे देश की बेटियां देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति से लेकर जिले के सबसे बड़े पद आज तक हर क्षेत्र में अव्वल स्थान हासिल करती आ रही हैं

रिपोर्ट अभय प्रताप सिंह

Click