उत्कर्ष शुक्ला, रायबरेली
रायबरेली। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान सोमवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट के बचत भवन में हुई। एडीएम (प्रशासन) राम अभिलाष ने लोक निर्माण विभाग और एनएचईआई को ब्लैक स्पॉटों को दुरुस्त कराने, सड़क पर गिट्टी और मौरंग का भंडारण करने वालों पर कार्रवाई के आदेश दिए। एआरएम को बसों के चालकों की कार्यशाला आयोजित करके यातायात नियमों की जानकारी देने के निर्देश दिए।
एडीएम ने कहा कि पेट्रोल पंपों पर डीजल और पेट्रोल उन्हीं चालकों को मिले जो दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग कर रहे हों। ग्रामीण क्षेत्रों की ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में रिफ्लेक्टर लगवाने के निर्देश भी दिए।
बैठक में एआरटीओ (प्रशासन) आरके सरोज, एआरटीओ (प्रवर्तन) संदीप जायसवाल, यात्री कर अधिकारी अवधराज गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्रशेखर मालवीय, ईओ नगर पालिका बालमुकुंद मिश्रा व एआरएम अक्षय कुमार आदि मौजूद रहे।