रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा
राष्ट्र के विकास में हर व्यक्ति का सामूहिक योगदान होना चाहिये-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट प्रांगण में ध्वजारोहण करने के उपरान्त राष्ट्रीय गान का सामूहिक गान करते हुये वहां पर उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं छात्रों को भारतीय गणतंत्र के संकल्प तथा स्वच्छता की शपथ दिलायी एवं जनपदवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुये देश को आजाद कराने में लाखो शहीदों को नमन करते हुये आशा व्यक्त की कि उनके आदर्शो पर चलकर हम लोकतांत्रिक गणराज्य के सपने को मिलकर साकार कर सकेगें। जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों से अनुरोध किया कि राष्ट्रीय पर्व हमें आत्मावलोकन का अवसर देता है कि हम अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों के प्रति कितना सजग है। राष्ट्र के विकास में हर व्यक्ति का सामूहिक योगदान होना चाहिये। स्वच्छता की शपथ दिलाते हुये उन्होने आशा व्यक्त की कि स्वच्छ परिवेश एवं वातावरण में ही सकारात्मक सोच एवं विचार पैदा होते है। उन्होने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपेक्षा व्यक्त करते हुये कहा कि हमें जो भी दायित्व प्राप्त है उनके अन्तर्गत आमजनता को सरकारी योजनाओं के अन्तर्गत अधिकतम राहत पहुॅचाना हमारा कर्तव्य है, हम भले ही उनकी समस्या का पूरी तरह समाधान न कर सके किन्तु पूरी संवेदनशीलता से हमें उनकी शिकायत को सुनना और उसका निस्तारण का सम्यक् प्रयास करना चाहिये ताकि आमजनता का विश्वास बना रहे। इस अवसर पर राजकीय बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा राष्ट्र गीत प्रस्तुत किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने बालिकाओ को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, मुख्य राजस्व अधिकारी इन्द्र भूषण वर्मा, उपजिलाधिकारी सतीश कुमार त्रिपाठी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सूर्यकान्त मिश्र उर्फ निराला, चिन्तामणि पाण्डेय ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार सहित अन्य सम्भ्रान्त लोग उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित