रिपोर्ट महेन्द्र कुमार गौतम 8542832748
स्थान जालौन उत्तर
एंकर
मामला जनपद जालौन के छिरिया सलेमपुर का है जहां पर प्रार्थिनी रजनी देवी पत्नी राजेश कुमार ने क्षेत्राधिकारी जालौन को शिकायत पत्र देते हुए बताया है कि साहब हम गरीब परिवार से हैं और मजदूरी कर अपना भरण-पोषण करते हैं 25/1/ 2021 को 10:00 बजे अन्य मजदूरों को लेकर अपने पति के साथ खेत पर काम करने जा रही थी तभी गांव के ही सुंदरम तिवारी पुत्र मदन तिवारी ने आकर मुझसे कहा की तुमको पहले मेरे खेत में मटर तुड़वाने जाना था लेकिन तुमने रामचरण दोहरे के खेत में काम कैसे लगा दिया है तुम्हारी इतनी औकात है कि मेरा काम नहीं किया तथा कई प्रकार की जातिसूचक भद्दी भद्दी गालियां दी जब बातों को सुनकर महिला के पति ने मना करने को कहा तो गुस्से में आकर सुंदरम तिवारी ने अपने पिता मदन तिवारी व दीपक तिवारी के साथ मिलकर पति को पटक दिया और मारपीट करने लगे जब इसका विरोध प्रार्थिनी ने किया तो उक्त लोगों ने छीना झपटी कर दी और जातिसूचक गालियां देते हुए वहां से चले गए जबकि प्रार्थी एक गरीब परिवार से हैं और अनुसूचित जाति की मजदूर महिला है।।
बाइट पीड़ित महिला