गरीबों मजलूमों-निसहायों का सहारा बना गायत्री गंगा परिवार राजगढ़

45

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

लाखूपुर के बासूपुर गांव में बेटी की शादी में दिया सहयोग

दानवीर प्रज्ञा सिंह ने कायम किया मानवता की फिर एक नई मिसाल

कोरोना काल में गायत्री गंगा परिवार राजगढ़ ने
कोरोना संकट काल के समय में जिले में अपना कर्तव्य पालन करने वालों का भी कर चुके है सम्मान।

ब्रेकिंग प्रतापगढ़ ।
जिले में गरीबो के मसीहा के रूप में समाज में सामने आये प्रज्ञा सिंह वही विश्व नाथ गंज बिधान सभा में नेताओं, की कमी नहीं ।

ऐसे गरीबो से अन्य समाज सेवी व राजनेता है कोसों दूर
जरूरत पर नहीं मिलते हैं समाजसेवी व नेता

गरीबों की धड़कन बनते जा रहे हैं बनते जा रहा है गायत्री गंगा परिवार के यम डी प्रज्ञा सिंह ।

जिले में अब तक हजारों जरुरतमंद परिवारों को आर्थिक सहायता कर चुका है गायत्री गंगा परिवार राजगढ़।

जिले के अलावा अन्य प्रदेशों में देश में कर चुका है सेवा कोरोना कॉल के संकट के क्षणों में सेवा
बिना किसी ब्यक्तिगत लाभ के एवं बिना किसी दिखावे के होती है सेवा।

जिले एवं देश प्रदेश के गरीबों के लिए गायत्री गंगा परिवार बन रहा है सहारा ।
गरीबो एवं असहायों तथा मजदूरों को उनके मुश्किल के समय में आर्थिक सहायता पहुंचाते है स्वयं अथवा अपने सहयोगियों के द्वारा देवत्यपूर्ण कार्य हेतु उस परिवार का आशीर्वाद लेकर अपने मानव जीवन को धन्य करते हैं प्रज्ञा सिंह ।

किसी के भी माध्यम से कोई जानकारी मिलने पर तत्काल सहायता के लिए आतुर हो जाते हैं प्रज्ञा सिंह ।

आमंत्रण मिलने पर सहायता के लिए तुरंत पहुंच जाते हैं गायत्री गंगा परिवार के प्रज्ञा कुमार सिंह। वही जनपद प्रतापगढ़ के बासुपुर मांधाता गांव में रह रहे धर्मेंद्र हरिजन पप्पू जो बासूपुर गांव के बेहद ही गरीब आदमी है उनकी लड़की की शादी की जानकारी होने पर प्रज्ञा कुमार सिंह ने पहुंचकर लड़की के लिए समान और आर्थिक मदद की ।
ग्रामवासी एवं क्षेत्र वासियों सहयोगी रहे साथ।
प्रज्ञा सिंह ने कहा कि बेटियों की सुरक्षा सम्मान शिक्षा के लिए सभी को आगे आना चाहिए यह मेरे लिए बहुत ही खुशी की बात है कि मुझे भी ईश्वर ने इस बिटिया की शादी में पहुंचने का सौभाग्य दिया है आगे भी मेरे द्वारा ऐसे मामलों में सहयोग किया जाता रहेगा उन्होंने मुझसे यह भी कहा कि अवनीश भैया आप पता करिए और इस परिवार को शादी में दिक्कत क्या है यदि वह परिवार संतुष्ट हो तो आप इस परिवार के माता-पिता के साथ आ जाइए पूरी शादी हम अपने पैतृक निवास राजगढ़ से करने को तैयार हैं उनके इस सहयोग के लिए क्षेत्रवासियों ने ईश्वर से यह सहयोग भी मांगा है कि आप जैसे नेक दिल इंसान विरले लोग ही समाज को मिलते हैं आज के युग में ऐसा यह प्रतीत होता है कि आज भी ईश्वर साक्षात गरीबों की मदद के लिए किसी ना किसी को इस धरती पर अपना आशीर्वाद देकर अवश्य भेजा है अवनीश कुमार मिश्रा प्रतापगढ़

Click