जब मासूम कृष्ण मोहन ने सच्चे कृष्ण की करा दी अनुभूति…

156

भगवत कथा सुनकर आनंदित और हर्षित हुए ग्रामीण

रायबरेली। विकास खण्ड के थुलेंडी मे चल रहे श्री शतचण्डी महायज्ञ एवं विशाल भंडारे के क्रम में संजय मिश्र एवं अन्य वक्ताओं ने अपनी वाणी से सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कथा का मुख्य आकर्षण बाल व्यास कृष्ण मोहन जी रहे । उन्होंने अपनी वाणी द्वारा भागवत कथा कहकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया बाल व्यास कृष्ण मोहन जी राधा मोहन धाम बछरावां निवासी है एवं कक्षा दो में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं कृष्ण मोहन कृष्ण को ही अपना इष्ट देव मानते हैं। इस नन्हे बालक के मुख से भागवत कथा का निरंतर कहना श्रोताओं के लिए मानो भगवान के दर्शन होने जैसा था गांव के सम्मानित व्यक्ति दिलीप पाठक की मानी जाए तो कथा कह रहे कृष्ण मोहन वाकई में सच्चे कृष्ण की अनुभूति करा रहे हैं। हो सकता है श्री कृष्ण भगवान इसी रूप में रहे हों गांव वाले    कृष्ण मोहन के मुख से भागवत कथा सुनकर आनंदित और हर्षित हो रहे थे। कथा श्रवण के इस अवसर पर प्रशांत मोहन ,दिलीप पाठक ,संजय शुक्ला, श्रीकांत यादव, राजू पाठक सच्चिदानंद शुक्ला एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

Click