रिपोर्ट- संदीप कुमार
लालगंज – रायबरेली |सरेनी मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में आकर मरीज और उनके तीमारदार स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं।यह बात सरेनी सीएचसी प्रभारी डॉ. अमल पटेल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तेजगांव में आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला के शुभारंभ पर कही।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तेजगांव में रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन किया गया।स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ सीएचसी प्रभारी डॉ. अमल पटेल ने किया।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की पहल पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन किया जाता है।जिसमें मरीजों को एक ही स्थान पर स्वास्थ्य परीक्षण,पैथोलॉजी जांच समेत नि:शुल्क दवा भी वितरित की जाती है।मरीजों को न तो इधर-उधर भागना पड़ता है और न ही उनका धन खर्च होता है।इसलिए जन आरोग्य मेला का लाभ मरीजों और उनके तीमारदारों को उठाना चाहिए।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तेजगांव प्रभारी डॉ. ब्रजपाल उपाध्याय ने 78 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा का वितरण किया।इस मौके पर फार्मासिस्ट नीरज सिंह,एएनएम गीता,अनुराधा,प्रभारी सीपीडीओ सरला सिंह,प्रदीप आदि ने सहयोग किया।