रिपोर्ट- दुर्गेश सिंह चौहान
प्रधान, बीडीसी और डीडीसी मेंबरों के साथ तय होंगी प्रमुखों की सीटें
किसी मतलब की नहीं इंटरनेट मीडिया पर वायरल ब्लॉक प्रमुखों की सूची 20 फरवरी से एक मार्च तक तैयार होगा प्रस्ताव फिर ली जाएंगी आपत्तियां
रायबरेली : इंटरनेट मीडिया पर ब्लॉक प्रमुखों के आरक्षण की वायरल हुई सूची किसी मतलब की नहीं। जिले स्तर पर ही इनकी सीटें तय की जाएंगी। प्रशासन ने डीडीसी, बीडीसी मेंबरों और ग्राम प्रधानों के साथ ही इसका प्रस्ताव तैयार करने की योजना बनाई है।
गत दिनों ब्लॉक प्रमुखों के सीटों के आरक्षण की एक लिस्ट इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई थी। इसमें अन्य ब्लॉकों के प्रमुखों की सीट तय हो गई थी, लेकिन हरचंदपुर का नाम ही गायब था। इसी के साथ राजनीतिक गलियारे में खलबली मच गई थी। अफसर भी सकते में थे कि आखिर यह सूची कहां से आई और एक नाम कैसे गायब हो गया। हालांकि, बाद में इस सूची को गलत करार दे दिया गया। लोगों को उम्मीद थी कि शायद एक-दो दिन में दूसरी लिस्ट जारी हो जाए, लेकिन ऐसा नहीं है। मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल ने बताया कि प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के साथ ब्लॉक प्रमुख सीट का आरक्षण भी जिले स्तर पर होगा। 20 फरवरी से एक मार्च के बीच इसका प्रस्ताव तैयार किया जाएगा।
बीत गई समयावधि नहीं आया चार्ट
चुनावी तैयारियों में लेटलतीफी शुरू हो गई है। शासन ने विकासखंडवार ग्राम प्रधानों के आरक्षण का चार्ट जारी करने के लिए 11 से 15 फरवरी तक का समय निर्धारित किया था। सोमवार की शाम तक यह चार्ट जारी नहीं हुआ। डीपीआरओ राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि हो सकता है प्रशिक्षण के दौरान चार्ट उपलब्ध करा दिया जाए।
आरक्षण का प्रशिक्षण लेने जाएंगे अफसर
निदेशालय स्तर पर डीपीआरओ और जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाना है। 16 फरवरी से शुरू हो रहे इस प्रशिक्षण में भाग लेने डीपीआरओ राजेंद्र प्रसाद और अपर मुख्य अधिकारी जीके सिंह जाएंगे। इसके बाद जिले में ब्लॉक स्तर के अफसरों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।