बिना काम के भुगतान ले रहे रहे अवर अभियंताओं के रिश्तेदार

7

रिपोर्ट- दुर्गेश सिंह चौहान

बिना काम के भुगतान ले रहे रहे अवर अभियंताओं के रिश्तेदार

पॉवर कारपोरेशन में मैन पॉवर की आपूर्ति में हो रहा गबड़झाला

रायबरेली : पॉवर कारपोरेशन में मैन पॉवर की आपूर्ति में जमकर खेल हो रहा है। तमाम ऐसे श्रमिक हैं जो काम तो नहीं करते, लेकिन उनके नाम भुगतान हो रहा है। इनमें कोई अवर अभियंता का बेटा है तो कोई भतीजा। इसी तरह अभियंता कारपोरेशन को चूना लगा रहे हैं, लेकिन अफसर इससे अनजान बने हुए हैं।

विद्युत वितरण खंड प्रथम के एक उपकेंद्र में करीब दो दर्जन श्रमिक आउट सोर्सिंग से रखे गए हैं। इनमें एक श्रमिक ऐसा है, जिसका सिर्फ नाम चल रहा है। हाल यह है कि इसी उपकेंद्र में काम करने वाले अन्य श्रमिक भी इसे नहीं पहचानते। प्रयागराज निवासी यह श्रमिक उपकेंद्र के जेई का रिश्तेदार है, इसलिए अफसरों ने आज तक इसे संज्ञान नहीं लिया। इसी तरह का खेल विद्युत वितरण खंड लालगंज और खंड द्वितीय के उपकेंद्रों में हो रहा है। एक जगह जेई ने अपने साले तो दूसरी जगह बेटे और भतीजे को रखवाया है। यह शायद ही कभी ड्यूटी पर आते हो। ये तो सिर्फ उदाहरण हैं। पड़ताल हो जाए तो तमाम ऐसे मामले सामने आएंगे। विभाग को चपत लगाने वाले अपने ही मातहत हैं, इसलिए अफसर कार्रवाई से कतरा रहे हैं।

इनसेट चपरासी तो किसी ने बना लिया ड्राइवर

आउट सोर्सिंग से रखे गए जिन श्रमिकों को उपकेंद्र पर तैनात करना चाहिए, उन्हें अपने साथ लगा रखा है। एक अफसर तो ऐसे हैं, जिन्होंने कई श्रमिकों को अपने कार्यालय में लगा रखा है। वहीं कुछ एक्सईएन और एसडीओ ने संविदा कर्मियों को वाहन चालक बना दिया है। इनकी भी सुनें

ऐसा मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। इसकी पूरी जानकारी मिली, तो जांच कराकर जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

एके ओझा

मुख्य अभियंता, लखनऊ जोन,

पॉवर कारपोरेशन

Courtesy – JN Input

Click