पूर्व केंद्रीय मंत्री सतीश शर्मा का निधन

36

पूर्व केंद्रीय मंत्री सतीश शर्मा का निधन हो गया यह 1991 अमेठी से पहली बार लोकसभा सदस्य चुनकर गए थे सतीश शर्मा जी तीन बार लोकसभा सदस्य चुनकर गए थे और दो बार राज सभा सदस्य निर्वाचित हुए थे यह 1993 से लेकर 1996 तक पेट्रोलियम मंत्री भी रह चुके हैं यह राजीव गांधी के बहुत करीबी भी थे इन्होंने मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश का भी प्रतिनिधित्व किया है सतीश शर्मा का जन्म 11 अक्टूबर को सिकंदराबाद तेलंगाना में हुआ था इन्होंने अपनी पढ़ाई दे3हरादून से पूरी की थी और राजनीति आने से पूर्व यह पायलट थे यह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और 17 फरवरी को गोवा के एक अस्पताल में रात 8:16 मिनट में इनका निधन हो गया इनके इनका बेटा समीर ने बताया की पिताजी के पार्थिव शरीर को गोवा से दिल्ली लाया जा रहा है और शुक्रवार को पिताजी का अंतिम संस्कार किया जाएगा सतीश शर्मा जी लगातार अमेठी और रायबरेली जनता के लिए बहुत योगदान दिया है इनके निधन हो जाने पर कांग्रेसमें पूरी तरह से शोक की लहर दौड़ गई है कांग्रेस ने एक अच्छा और अनुभवी नेता को खो दिया है यह एक ऐसे नेता थे जो जमीनी स्तर से जुड़े हुए नेता थे और यह लगातार जनता के सुख और दुख में भागीदार बने रहते थे

रिपोर्ट अभय प्रताप सिंह

Click