ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से संबंधित ज्ञापन अधिशासी अभियंता जल निगम को दिया

58

मौदहा(हमीरपुर)मौदहा क्षेत्र के इचौली के ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से संबंधित ज्ञापन अधिशासी अभियंता जल निगम को दिया है।
ग्रामीणों का कहना है कि जलनिगम द्वारा नवनिर्मित टंकी से गांव के शिवपुरी मोहाल सहित अन्य कुछ हिस्सों में पेयजल नही मिल पा रहा है। दो माह पहले भी पहले अधिशासी अभियंता व अवर अभियंता को ज्ञापन दिया गया था परन्तु समाधान नही हुआ है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य सौरभ मिश्रा ने बताया कि यदि एक सप्ताह के अंदर समस्या का निराकरण नही होता है तो मजबूरन अनशन करने हेतु बाध्य हो जाएंगे।
गौरतलब है कि इचौली में सरकार द्वारा लगभग सवा पांच करोड़ रुपए स्वीकृत कर ग्राम नायक पुरवा ग्राम समूह पेयजल योजना का गठन किया गया था।
जल निगम द्वारा इस योजना के गठन होने से लोगो के अंदर राहत की उम्मीद जगी थी।
करोड़ों खर्च हो जाने के बाद भी ग्राम इचौली व ग्राम नायक पुरवा के कई मोहल्लों में पेयजल नहीं मिलता है। पूरे कस्बे में घरों के बाहर ही कनेक्शन दे दिए गये है अधिकांश जगहों पर टोंटी व स्टैंडपोल भी नही लगाया गया है।

वहीं अवर अभियंता नीरज करपात्री ने बताया कि अधिकांश कनेक्शन धारक बेवजह पानी बर्बाद कर रहे हैं जिस कारण समस्या उत्पन्न हो रही है ऐसे कनेक्शन धारकों का गृह संयोजन समाप्त कर विधिक कार्यवाही की जाएगी

Click