बाइट राघवेंद्र चतुर्वेदी सीओ लालगंज
अवैध खनन का आरोप लगा ग्रामीणों ने जताया आक्रोश
लालगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे नगवर मजरे ऐहार गांव की घटना
लालगंज,रायबरेली।पंजाब से घर लौट रहे मजदूर को घर से चंद कदम पहले मिट्टी लदे तेज रफ्तार डम्पर ने कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा लेकिन पुलिस ने डम्फर को कोतवाली पहुंचाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सीधे जिलामुख्यालय भिजवा दिया। ग्रामीणों ने पुलिस की सरपरस्ती में अवैध खनन होने का आरोप लगाया है।कोतवाली लालगंज क्षेत्र के पूरे नगवर मजरे ऐहार गांव निवासी सुनील लोध(32) पुत्र विश्राम लोध पंजाब में भट्ठा मजदूर है। रविवार की सुबह वह ऊंचाहार एक्सप्रेस से लालगंज आया था।वहां से डग्गामार वाहन से ऐहार पहुंचा। ऐहार से वह पैदल अपने घर जा रहा था।रास्ते में पीछे से आ रहे डम्फर ने उसे कुचल दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।सुनील की मौत की सूचना पर परिजनों में हड़कम्प मच गया वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। सभी की मांग थी कि मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलवाया जाए ताकि उसके परिजनों का भरण पोषण हो सके। मौके पर पहुंची पुलिस नेघटना स्थल से एक किलोमीटर दूर स्थित एक भट्ठे पर मिट्टी उतारने में जुटे डम्पर को पकड़ कर कोतवाली पहुंचाया। ग्रामीण बिना किसी प्रशासनिक अधिकारी के मौके पर आए शव ले जाने का विरोध करने लगे।ग्रामीणों ने पुलिस की जानकारी में क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध खनन होने तथा लकड़ी कटान का आरोप लगाया। पूर्व प्रधान राजकिशोर सिंह बघेल ने कहा कि रात भर अवैध खनन क्षेत्र में जारी है। कोतवाल द्वारा समझाने पर कुछ ग्रामीण शांत हुए इसी बीच पुलिस ने शव को वाहन में रखवाकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया। लेकिन कुछ लोगों ने ऐहार गांव के भीतर वाहन को रोंक लिया। कुछ महिलाएं वाहन के आगे बैठ गई। कोतवाल ने वहां पहुंचकर महिलाओं को सामने से हटाया और वाहन को पुलिस के साए में मुख्यमार्ग तक लाकर सीधे जिले के लिए भिजवाया। कोतवाल ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर डम्फर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मृतक एक पुत्री खुशी व दो पुत्र राज व आकाश का पिता था। उसकी मौत पर परिजनों का रोरो कर बुरा हाल है।