जेई पर लगाया रुपए मांगने का आरोप

32

रिपोर्ट- संदीप कुमार

लालगंज,रायबरेली। जेई द्वारा नया वाहन चलाने के लिए देने के एवज में 25 हजार रूपये की मांग करने तथा पंजीकरण समाप्त हो चुके वाहन चलवाने का आरोप लगाते हुए मामले का शिकायती पत्र उपजिलाधिकारी को भेजा गया है। ऐहार क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी राजेंद्र ने जेई शेषनाथ मौर्य पर आरोप लगाया है कि लोकनिर्माण विभाग के हाटमिक्स प्लांट में लगे वाहनो में से तीन डम्फरों का पंजीकरण समाप्त हो चुका है। वह वर्ष 2014 से हाट मिक्स प्लांट में चालक के रूप में तैनात है। उससे वही डम्फर चलवाया जा रहा है जिसका पंजीकरण समाप्त हो चुका है। बीते दिनो प्लांट पर चार नए वाहन आने पर जब उसने नया वाहन चलाने के लिए देने की मांग की तो जेई शेषनाथ ने उससे 25 हजार रूपये की मांग की। उसका आरोप है कि जिस महीने मे 15 दिन से कम काम कराया जाता है उस महीने का उसे मानदेय ही नही दिया जाता। उसने हाट मिक्स प्लांट में भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत उपजिलाधिकारी से करने की बात कही है। वहीं जेई शेषनाथ का कहना है कि उस पर लगाए गए सारे आरोप गलत हैं।

Click