रिपोर्ट- संदीप कुमार
लालगंज (रायबरेली)! शनिवार को पुलिस अधीक्षक रायबरेली श्लोक कुमार द्वारा थाना लालगंज का वार्षिक निरीक्षण किया गया जिसके अंतर्गत थाना स्थानीय के समस्त अभिलेखों के रखरखाव व आगंतुक रजिस्टर कोविड-19 हेल्प डेस्क,महिला हेल्प डेस्क को देखा गया एवं मालखाने के माल रजिस्टर व माल के रख रखाव का निरीक्षण किया गया तत्पश्चात थाने पर लगे सीसीटीवी कैमरे,सीसीटीएनएस पोर्टल कार्यालय के अभिलेखों,शस्त्रों के रखरखाव की समीक्षा की गई तथा थाना परिसर में निर्माणाधीन विवेचना कक्ष,निर्माण बैरक का निरीक्षण किया गया!थाना परिसर के भोजनालय, हवालात,बैंरिकों की साफ-सफाई आदि को देखा गया!आगामी पंचायत चुनावों के दृष्टिगत चुनाव रजिस्टर को तत्काल पूर्ण करने,निरोधात्मक कार्यवाही,रजिस्टर नंबर 08 (ग्राम अपराध रजिस्टर) की प्रविष्टियों को पूर्ण करने थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों की चेकिंग हेतु निर्देशित किया गया! महिला संबंधी अपराधों में समयबद्ध, निष्पक्षता पूर्वक कार्यवाही करने हेतु प्रभारी निरीक्षक लालगंज को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा विवेचकों को विवेचनाओं के त्वरित समयबद्ध निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए!इसी क्रम में थाना स्थानीय के नवनिर्मित महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया गया!