रिपोर्ट- अनूप सिंह
रायबरेली — राजा जितेंद्र सिंह इंटर कॉलेज अटरा रायबरेली में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन राहगीरों व आम जनमानस को जागरूक करने व सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली। पोस्टर, बैनर आदि के माध्यम से लोगों को सड़क पर सावधानी से गाड़ी चलाने की सलाह दी और यह भी बताया कि गाड़ी चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें। हेलमेट अवश्य लगाएं, वाहन तीव्र गति से ना चलाएं, सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा को ही मूल मंत्र बनाकर यात्रा करें। वही शिविर के द्वितीय सत्र में छात्रों का ज्ञानार्जन करते हुए विद्यालय के भूगोल शिक्षक डॉ मोहम्मद अबरार ने पर्यावरण असंतुलन विषय पर संगोष्ठी आयोजित करके अवगत कराया कि इस समय की सबसे प्रमुख समस्या पर्यावरण का असंतुलित होना है। लगातार पेड़ पौधों के कटने से पर्यावरण असंतुलित हो रहा है राष्ट्रों के बीच वर्चस्व की प्रतिस्पर्धा के कारण हो रहे विस्फोटों से भी पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है। ऐसी परिस्थितियों में हम सबको पेड़ पौधे लगाने चाहिए और पेड़ों को नहीं काटना चाहिए एवं जल संरक्षण पर विशेष ध्यान रखना चाहिए क्योंकि सौ रोगों की एक दवा स्वच्छ जल और स्वच्छ हवा है। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अंजनी कुमार शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी पवन त्रिपाठी, बद्री विशाल मिश्र, सुशील कुमार, मोहम्मद अबरार, गौरव दीक्षित मौजूद रहे।