युवती की शातिर चाल खुद को अपहृत एवं मृत्य दिखाया, पड़ोसी पर रचे थे आरोप

दूसरे राज्य में गुपचुप तरीके से प्रेमी के संग रह रही थी घटना का हुआ पर्दाफाश पकड़ी गई युवती खुले राज..

सुल्तानपुर – इश्क परवान चढ़ा तो युवती ने बड़ा कदम उठाया शातिर चाल भी चली। लेकिन शातिर अपराधी कहीं ना कहीं चूक कर बैठता है, और वहां से उसकी पूरी कुंडली सामने आ जाती है। ग्रेजुएट तक पढ़ाई करती संघमित्रा ज्योति निवासी जनपद सुल्तानपुर राज्य  उत्तर प्रदेश उम्र 23 बरस नामक युवती के मन में शातिर चाल पनप रही थी। उसने सोचा एक ही लाठी से दो वार किए जाए। सोशल मीडिया के एक एप्लीकेशन पर उसका प्रेम बिहार राज्य के एक मुस्लिम युवक से परवान चढ़ा दिन-रात चैट होने लगी बात साथ रहने की पहुंची शादी तक पहुंची तो युवती ने साजिश रच दी। उसे अपने दिमाग को जितना इस्तेमाल करना चाहिए था उसको उस तरीके से इस्तेमाल किया क्योंकि माता-पिता इस बात से राजी नहीं हो रहे थे कि वह मुस्लिम युवक से शादी करें! उसके साथ रहे , ऐसे में उसने साजिश रची अपने आप को अपहृत और मृत्य दिखाया बाकायदा वीडियो में खून से लथपथ वीडियो बनाया गया फोटोग्राफ बनाए गए ऐसा प्रतीत हो कि इस युवती को अपहरण करके मौत के घाट उतार दिया गया है।

युवती के कब्जे से बरामद किए गए मोबाइल फोन

और युवती ने इसका आरोप जमीनी विवाद में अपने पड़ोसी पर लगा दिया। अपहरण और हत्या का खेल इसलिए रचा ताकि उसके घरवालों को यह जानकारी हो जाए की उनकी बेटी अब इस दुनिया में नहीं रही। उसी बीच उसने अपना मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ कर लिया और फिर वह नंबर दोबारा प्रयोग नहीं किया। मामले की गंभीरता को समझते हुए डॉ अरविंद चतुर्वेदी पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर ने टीम का गठन किया। जांच टीम ने साक्ष्य संकलन, कॉल डिटेल, फॉरेंसिक अध्ययन समेत पुलिस के अन्य साधनों के जरिए ने यह पाया की  युवती एक मोबाइल नंबर जो किसी के संज्ञान में नही है उसका का प्रयोग कर रही है जो बिहार राज्य में है और वह सबसे ज्यादा बातचीत भी एक दूसरे मोबाइल नंबर से कर रही है जो बिहार राज्य में ही सक्रिय है। सुल्तानपुर पुलिस की विशेष टीम कुछ अब यह यकीन हो गया कि वह वहीं युवती है। सुल्तानपुर से पुलिस की एक विशेष टीम युवती को बरामद करने के लिए बिहार रवाना हो गई। सुल्तानपुर की विशेष टीम ने कार्यवाही करते हुए बिहार राज्य में युवती को बरामद कर लिया और शनिवार को खुलासा करते हुए एसपी सुल्तानपुर डाटा अरविंद चतुर्वेदी ने घटनाक्रम को बेपर्दा किया जिसके बाद बड़ी साजिश के तहत युुुुुवती के द्वारा रची गई इस करतूत पर जनपद भर में चर्चा बनी रही आखिर युवती ने इश्क और दुश्मनी के लिए बड़ी साजिश रची थी जिसका बेपर्दा होना भी बेहद जरूरी था। 

पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति
Click