सामाजिक एकता एवं विकास समिति मंगापुर के अध्यक्ष परशुराम उपाध्याय सुमन की कलम से………

11

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

ग्राम सभा के समस्त सम्मानित मतदाताओं से अपील

*उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। सम्मानित मतदाताओं को निर्धारित तिथियों में जिला, ब्लॉक एवं ग्राम स्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का चुनाव करना है। चुने गए जिला पंचायत सदस्यों द्वारा भेजे गए प्रस्ताव द्वारा जिला पंचायत कार्यालय से तथा बीडीसी पद पर चुने गए सदस्यों के प्रस्ताव पर ब्लॉक स्तरीय कमेटी द्वारा गांव का विकास किया जाता है ‌। लेकिन गांव के विकास में प्रधान सहित गांव स्तर पर बनी कार्यकारिणी का बड़ा महत्व होता है।
*नेहरू युवा केंद्र के पूर्व* निदेशक डॉ चंद्रशेखर “प्राण” द्वारा पूरे देश में अभियान चलाकर तीसरी सरकार के संबंध में मतदाताओं को उनके अधिकार एवं कर्तव्य की वास्तविक जानकारी देने का प्रयास किया जा रहा है।
डॉक्टर प्राण के अनुसार तीसरी सरकार के रूप में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के माध्यम से चुनी हुई ग्रामीण स्तर की सरकार को निरूपित किया गया है।
पंचायत राज व्यवस्था के अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य व क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान व उस गांव के अंतर्गत आने वाले समस्त वार्ड के चुने गए सदस्यों द्वारा उनकी कार्यकारिणी के सदस्यों के माध्यम से गांव के विकास का मानक निर्धारित किया जाता है। अर्थात सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण ग्राम प्रधान व वार्ड सदस्यों का चुनाव करना होता है, क्योंकि गांव के विकास हेतु इसी कार्यकारिणी द्वारा जो प्रस्ताव पारित किया जाता है, वही प्रस्ताव जिला स्तरीय कमेटी द्वारा अनुमोदित होकर उसी प्रस्ताव के माध्यम से ब्लॉक स्तर से गांव का विकास होता है। इस प्रकार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बड़ा महत्व है। इसलिए समस्त मतदाताओं को अपने मताधिकार का मूल्यांकन करते हुए वोट देने का प्रयोग करने में बड़ी सतर्कता, सावधानी व बुद्धिमत्ता का प्रयोग करना चाहिए। मसलन, वोट देते समय कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं को ध्यान में अवश्य रखना चाहिए।
वे महत्वपूर्ण बिंदु इस प्रकार हैं……..
1……ऐसे प्रत्याशी को वोट दें, जो शिक्षित हो और अपने आप कार्य करने में समर्थ हो। अर्थात बैठकों में, प्रशिक्षण में स्वयं भाग ले, कभी किसी प्रतिनिधिरूपी बैसाखी का सहारा न ले।
2……विशेष रुप से ग्राम प्रधान एवं वार्ड सदस्यों के चुनाव में ऐसे प्रत्याशी को वोट दें, जो गांव सभा की खुली बैठक करके सरकारी योजनाओं के अंतर्गत मिलने वाली सुविधाओं से गांव के पात्र व्यक्तियों को शत प्रतिशत लाभ पहुंचाने का संकल्प पत्र देकर वादा करें।
3………ग्राम प्रधान व वार्ड के ऐसे प्रत्याशियों को वोट दें जो संकल्प पत्र देकर वादा करें कि गांव सभा की खुली बैठक करके विकास के कार्यों का निर्धारण किया जाएगा।
4…….. ऐसे प्रधान प्रत्याशी को वोट दें, प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय आदि सहित मनरेगा की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को देने का संकल्प करे।
5……. भारत का प्रधानमंत्री अपने आप को प्रधान सेवक कहता है। मतदाता ऐसे ही प्रत्याशी को वोट दे, जो अपने को साबित कर सके कि वह गांव का सेवक बनकर काम करेगा।
समस्त मतदाताओं से मेरी अपील है की पंचायत राज व्यवस्था के अंतर्गत दिए गए प्रावधानों के अनुसार आगामी चुनाव में आप की महत्वपूर्ण भूमिका है हम समस्त मतदाताओं से अपील करते हैं कि ऐसे प्रत्याशी को पहचानें और वोट दें जो गांव को विकास की सबसे ऊंची सीढ़ी पर ले जाने की क्षमता रखता हो।

परशुराम उपाध्याय सुमन
अध्यक्ष,
सामाजिक एकता एवं विकास समिति मंगापुर (सांगीपुर) प्रतापगढ़

Click