-जनता ने समर्थन दिया तो वह पंचायतों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए कार्य करेंगी,
-युवा उत्साहित, एमकाम की छात्रा साधना और मुम्बई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट पूजा ने भरा नामांकन पत्र,
वाराणसी। राजातालाब/रोहनियां (08/04/2021) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पंचायत चुनाव के माध्यम से तमाम युवा राजनीति का ककहरा पढ़ने के लिए तैयार हैं। इसी क्रम में आराजी लाईन क्षेत्र के कचनार गाँव निवासी एमकाम द्वितीय वर्ष की साधना पटेल छात्रा ने आराजीलाईन द्वितीय से जिला पंचायत सदस्य और मुम्बई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट पूजा गुप्ता ने कचनार गाँव प्रधान पद के लिए नामांकन पत्र दाख़िला कर चुनाव मैदान में उतरने का एलान किया। उनके पति व अन्य परिजनों ने हौसला बढ़ाया। इसके अलावा भी नामांकन कार्यालय में पर्चा दाख़िला करने के लिए लगी लाइन में भी अधिकांश बेटियों, बहुएँ और युवा ही नजर आए।
एक समय शिक्षण संस्थाओं में गठित होने वाले छात्र संघ राजनीतिक नेतृत्व की प्रथम पाठशाला हुआ करते थे। जिले के छात्र संघों से भी निकलकर कई लोगों ने पंचायतों और इससे आगे भी डंका बजाया है। अब छात्र संघ का गठन नहीं होता। ऐसे में अब युवक और युवतियों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के माध्यम से राजनीतिक सफर का आगाज कर रहे हैं।
इसका उदाहरण बनी कचनार गाँव निवासी 22 वर्षीय छात्रा साधना पटेल और 26 वर्षीय शिक्षिका पूजा गुप्ता। वह अपने पति व सास के साथ पर्चा दाखिल करने के बाद साधना ने बताया कि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ गंगापुर से एमकाम द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही हैं और मुम्बई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट पूजा ने बताया कि हम गरीब और वंचित वर्गों की बेहतरी के लिए विगत कई सालो से संघर्ष कर रहे है अब गाँव वालों के मत और समर्थन स्वरूप आशीर्वाद से चुनावी मैदान में विजेता बनना चाहती हूँ।
गांव की खुशहाली के लिए पंचायतों में युवा जोश महत्वपूर्ण हो सकता है। उसने चुनाव में उतरने के लिए परिजनों से कहा तो वे सहर्ष तैयार हो गए। पति तो साथ आए हैं परिजन भी साथ दे रहे है। जनता ने समर्थन दिया तो वह पंचायतों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए कार्य करेंगी। इसके अलावा भी नामांकन पत्र दाख़िल करने वालों में अधिकांश युवा चेहरे ही थे।
धन्यवाद
द्वारा
राजकुमार गुप्ता
वाराणसी