निर्माणाधीन दो सौ शैया बेड अस्पताल का शासन टीम ने किया निरीक्षण

15

तिलोई (अमेठी)। जिले के तिलोई में निर्माणाधीन दो सौ बेड अस्पताल का आज शासन से आयी टीम ने अस्पताल का निरीक्षण किया ।कार्य में विलम्बता को देखकर संस्था को कड़ी फटकार लगाई । चिकित्सीय टीम ने बताया कि उक्त अस्पताल को रेफरल अस्पताल का दर्जा मिल चुका है जिसे चलाने के लिए शासन पूरी तरीके से गंभीर है इस पर केंद्र व राज्य सरकार की सीधे तौर पर नजरें इनायत है ।

गौरतलब रहे की तिलोई विधायक राजा मयंकेश्वर शरण सिंह ने निर्माणाधीन 200 बेड अस्पताल को अपनी कड़ी मेहनत व परिश्रम से केंद्र व राज्य सरकार में पैरवी करके उक्त अस्पताल को रेफरल अस्पताल का दर्जा दिलाने में जनता के लिए एक बहुत बड़ा योगदान किया है। उक्त नवनिर्मित 200 एमसीएच विंग अस्पताल जिसे रेफरल अस्पताल का दर्जा मिल चुका है इसे क्रियाशील किए जाने के दृष्टिगत चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय ने 4 सदस्य टीम को भेजकर रिपोर्ट मांगी है। शासन स्तर से गठित 4 सदस्य टीम में डॉ0 के0एस0 गुप्ता अपर निदेशक ( चिकित्सा उपचार) को अध्यक्ष , व डॉ0 सुधीर कुमार यादव संयुक्त निदेशक (भंडार) को सदस्य तथा डॉ0 आलोक कुमार संयुक्त निदेशक (स्वास्थ्य ) को सदस्य तथा ई0डी0 एन0 एस0 यादव अभियंता सिविल को बतौर सदस्य के रूप में मुख्य चिकित्साधिकारी अमेठी राजेश मोहन श्रीवास्तव के साथ 200 बेड अस्पताल के निर्माणाधीन कार्य की प्रगति का आज अवलोकन किया गया ।

(मोजीम खान)

Click