थाना अध्यक्ष व BJP नगर अध्यक्ष में हुई नोकझोंक, एसपी ने दिए जांच के आदेश

12

एसपी ने जांच कर कार्यवाही के दिया निर्देश

रायबरेली-मिल एरिया थाना क्षेत्र के मलिक मऊ में उस समय हड़कंप मच गया जब एक छिनैती की घटना के बाद पहुचे थानाध्यक्ष व उनकी पुलिस का रवैया उस समय देखने को मिला जब बदमाशों द्वारा 1अधेड़ महिला से हुई राहजनी की सूचना देने वाले बीजेपी नगर अध्यक्ष को ही थानाअध्यक्ष ने चोर बना डाला वहीं बीजेपी नगर अध्यक्ष ने मिल एरिया थाना अध्यक्ष पर खनन करवाने व मादक पदार्थों के तस्करों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया तो बौखलाए थानाध्यक्ष ने बीजेपी नगर अध्यक्ष से धक्का-मुक्की करते हुए घसीटते हुए हुए व अभद्रता करते हुए गाड़ी में भर कर थाने ले कर चले गए
दरअसल प्रतापगढ़ के बाद रायबरेली में भी पुलिस की बदतमीजी का शिकार हुआ भाजपा का नगर अध्यक्ष मामला रायबरेली मिल एरिया थाना क्षेत्र के मलिक मऊ का है जहां पर एक बुजुर्ग महिला के साथ दिनदहाड़े बैंक के बगल में छिनैती की घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे इंस्पेक्टर मिल एरिया बृजेश राय ने भाजपा के नगर अध्यक्ष अखिलेश तिवारी को को ही चोर बना दिया वह यहीं नहीं रुके उन्होंने भाजपा नगर अध्यक्ष को नसीहत दे डाली कि भारतीय जनता पार्टी को तुम जैसे चोरों की कोई जरूरत नहीं है जिसके बाद मामला बढ़ गया पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए भाजपा नगर अध्यक्ष की सूचना भाजपाइयों में आग की तरह फैल गई और नाराज भाजपाई मिल एरिया थाना में पहुंचकर थाना अध्यक्ष के कक्ष को ही धरना स्थल बना दिया और फर्श पर बैठ गए थाना अध्यक्ष बृजेश राय को हटाने की जिद पर अड़े भाजपाइयों ने कहा जब तक हटाया नहीं जाएगा तब तक धरना बंद नहीं होगा अभी तक विपक्षियों का धरना देखा होगा लेकिन यहां पर आज ख़ुद सत्ताधारी धरने पर बैठ गए
दरअसल मामला थाना क्षेत्र के मलिक मऊ स्थित मेरा मान गेस्ट हाउस के समीप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बगल का है जहां पर खड़ी कमलावती और उसकी बेटी भारतीय जनता पार्टी के नगर महामंत्री सोनम सिंह अपनी मां के साथ पैदल कहीं जा रही थी तभी रास्ता पूछने के बहाने आए बदमाशों ने अधेड़ महिला कमलावती से किसी डॉक्टर के अस्पताल का रास्ता पूछने के बहाने गले में पड़ी मांला वा कान की बाली तथा बैग लेकर फरार हो गए
भाजपाइयों का आरोप है कि जब से मिल एरिया थाना अध्यक्ष बृजेश राय की तैनाती हुई है तब से अपने अमानवीय व्यवहार के चलते चर्चा का विषय बने रहते थे लेकिन आज थानाध्यक्ष द्वारा की गई अभद्रता पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई हैं।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click