कोतवाली मांधाता के मुंशी ने चाय दुकानदार हीरा मौर्य को दुकान पर पीटा हल्ला गुहार सुनने पर दुकानदार की पत्नी पहुंची बीच-बचाव करने उसके साथ भी हुई अभद्रता बदसलूकी ।
ब्रेकिंग प्रतापगढ़ कोतवाली माधाता के बांसूपुर गांव के चौकीदार वं चाय दुकानदार हीरा मौर्य की दुकान पर थाने के मुंशी शशिकांत एवं राजेश ईएसआई पहुंचे दूकान पर । सिगरेट मांगे बाद में दुकानदार ने उनसे पैसा मांगा यही बात दोनों को नागवार लगी कुछ रूपया पहले का भी उधार था पैसा मांगना दुकानदार को पड़ा महंगा इससे झल्लाए पुलिसकर्मियों ने दुकानदार हीरा मौर्या की पिटाई कर दी पिटाई की आवाज सुनकर दुकानदार की पत्नी पहुंची बीच बचाव करने उसको भी खरी-खोटी सुनाई पीड़ित ने अपनी आपबीती कोतवाल मांधाता को लिखित शिकायत दी है
वही एक वीडियो बयान के जरिए अपनी आपबीती मीडिया कर्मियों को भी सुनाई तथा पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत देकर मामले में कानूनी कार्यवाही करने के लिए दुकानदार व चौकीदार पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ से मिलकर अपनी फरियाद सुनाएगा
मामले में न्याय पाने के लिए दर-दर भटक रहा है पीड़ित चौकीदार वही पुलिसिया उत्पीड़न से घुट घुट कर जीने को तैयार है पीड़ित चौकीदार इतना ही नहीं थाने के मुंशी शशिकांत के अभद्र व्यवहार की चर्चा इस घटना से जोरों पर है इसके पहले भी कई लोगों से अभद्र व्यवहार कर चुके हैं थाने के मुंशी शशिकांत
इसके पहले भी यस आई राजेश यादव के विरुद्ध मांधाता ब्लॉक के कई प्रधानों ने थाने में किया था घेराव परंतु पुलिस विभाग ने मामले में कर दी थी लीपापोती अब देखना है कि इस मामले में मिलेगा चौकीदार को न्याय या दर-दर भटकने को मजबूर होगा चौकीदार का परिवार अवनीश कुमार मिश्रा