जनता-जनार्दन का फैसला सर्वमान्य

38


जनता की आवाज आप दूसरे गांव तक पहुंच रही है प्रत्याशियों से अधिक अब जनता जनार्दन आतुर
जिला पंचायत मांधाता क्षेत्र के चतुर्थ की जनता जनार्दन हकीकत खदान में निकली गांव गांव
कौन सा प्रत्याशी किस गांव में लड़ रहा है चुनाव अब लोग एक दूसरे से राय मशविरा करने पर मजबूर क्योंकि चुनाव के महज 2 दिन बाकी

धीरे-धीरे अब दिखाई देने लगा राजेश कुमार सिंह उर्फ विधायक का जलवा**

पंचायत चुनाव के मतदान की तिथि जैसे जैसे नजदीक आ रही है वैसे ही स्थिति साफ नजर दौड़ाई देने लगी है।अब सब लोग यह मानने लगे हैं कि इस समय राजेश कुमार सिंह उर्फ विधायक काफी आगे निकल चुके हैं।अब जहां जहां राजेश सिंह जा रहे हैं उस क्षेत्र की जनता उनके साथ चलने लगी है।

राजेश कुमार सिंह के व्यवहार एवं कार्य करने की शैली सभी को पसंद आ रही है।जब गायत्री गंगा परिवार परिवार के एमडी प्रज्ञा कुमार सिंह तथा उनके अनुज अजय कुमार सिंह अपने दल बल के साथ निकले तो प्रचार के अंतिम चरण में चार चांद लग गया। प्रत्याशी राजेश कुमार सिंह उर्फ विधायक, गायत्री गंगा परिवार के एमडी प्रज्ञा सिंह अजय सिंह अपने दल बल के साथ जिधर जाते मानो मेला दिखाई देने लगता है।आज प्रत्याशी राजेश कुमार सिंह उर्फ विधायक तथा गायत्री गंगा परिवार के एमडी प्रज्ञा कुमार सिंह तथा अजय कुमार सिंह खरवईं के एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सामिल हुए जिससे आम जनता में अभूतपूर्व उत्साह रहा। राजेश सिंह के विचारों को सुनने के लिए लोग टूट पड़े। जनता से अपील किया गया कि गिटार वाले निशान पर मुहर लगा कर भारी मतों से विजयी बनाये।

आज खरवईं के सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिव शंकर पाण्डेय, गणेश पाण्डेय,राम चरण पटेल,अजय पटेल, विंदेश्वरी सोनी, बृजेश सरोज, विजय कुमार मिश्र, सूर्य नारायण पंडा, सुशील शर्मा, अवनीश कुमार मिश्रा, जनमेजय सिंह, सौरभ सिंह, कुंदन सिंह, सूरज सिंह, आशीष सिंह, सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे अवनीश कुमार मिश्रा प्रतापगढ

Click