रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा
पोलिंग पार्टियों को समय से मतदान स्थलों हेतु किया जाये रवाना-जिलाधिकारी
प्रतापगढ़ 17 अप्रैल 2021। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) डा0 नितिन बंसल ने कल सायंकाल कैम्प कार्यालय के सभागार में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, मुख्य राजस्व अधिकारी इन्द्र भूषण वर्मा, समस्त उपजिलाधिकारियों व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ मतदान प्रक्रिया को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से पूर्ण कराने एवं स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि यदि किसी भी बूथ पर बिजली, पानी, शौचालय व अन्य व्यवस्थाओं अधूरी हो तो उसे तत्काल पूर्ण कर लिया जाये। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पोलिंग पार्टी को 3 बजे तक रवाना कर दिया जाये जिससे कि पोलिंग पार्टियॉ समय से अपने-अपने मतदान स्थलो पर पहुॅच जाये एवं मतदान सम्बन्धी समस्त व्यवस्थायें पूर्ण कर लें। उन्होने निर्देशित किया कि पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल पर छाया, पानी, शौचालय, बिजली, चिकित्सा सुविधायें सहित अन्य व्यवस्थायें पूर्ण कर ली जाये। उन्होने निर्देशित किया कि जितनी भी पोलिंग पार्टियॉ रवाना की जाये उनको कोविड प्रोटोकाल के तहत मास्क, सेनेटाइजर सहित अन्य सुविधायें दी जाये। पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल पर मतदान कार्य में लगे रिजर्व कर्मी भी उपस्थित रहे यदि रवानगी के दौरान किसी पोलिंग पार्टी के कर्मी की तबियत खराब होती है तो रिजर्व कर्मी को लगाया जा सके, इसलिये रिजर्व कर्मियों को कहीं जाने न दिया जाये। पोलिंग पार्टी को कोई भी खुली सामग्री खाने के लिये न दी जाये जैसे कटा फल, जूस इत्यादि।
जिलाधिकारी ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में निर्देशित किया कि स्ट्रांग रूम की ‘‘राउण्ड दि क्लाक’’ वीडियो निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरे इस प्रकार लगाये जाये कि स्ट्रांग रूम के प्रवेश द्वार की गतिविधियॉ हर समय रिकार्ड होती रहे। अगर ऐसी आवश्यकता हो कि एक से अधिक कैमरे सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक हो तो एक से अधिक कैमरे भी लगाये जा सकते है जो अन्य दिशाओं में होने वाली गतिविधियों को भी रिकार्ड करते रहे। रिकार्डिंग में यह भी सुनिश्चित करें कि विद्युत आपूर्ति बाधित होने की दशा में कैमरे की रिकार्डिंग किसी भी दशा में बाधित न हो। स्ट्रांग रूम परिसर में 24 घंटे विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। इस हेतु यदि आवश्यक हो तो वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में जनरेटर स्थापित किया जाये। स्ट्रांग रूम परिसर में रखी मतपेटियों की आग से सुरक्षा हेतु सभी स्ट्रांग रूम परिसर में समुचित संख्या में आग बुझाने वाले संयंत्रों को स्थापित किया जाये एवं स्थापित करते समय यह अवश्य सुनिश्चित कर लिया जाये कि वे कार्य कर रहे है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा हेतु तैनात सुरक्षा कर्मियों के पास एक लागबुक रखी जायेगी जिसमें स्ट्रांग रूम का भ्रमण करने वाले अधिकारियों की प्रविष्टि दर्ज की जायेगी। स्ट्रांग रूम का भ्रमण करने वाले अधिकारियों में क्रमशः प्रेक्षक, जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, एसडीएम, पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा रिटर्निंग आफिसर सम्मिलित होगें। रिटर्निंग आफिसर द्वारा प्रतिदिन प्रातः एवं सायंकाल स्ट्रांग रूम का भ्रमण किया जायेगा और इसकी प्रविष्टि लागबुक में की जायेगी। उन्होने निर्देशित किया कि निर्वाचन लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों को लिखित रूप से यह सूचित कर दिया जाये कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था की गहन निगरानी हेतु यदि उनके द्वारा रिटर्निंग आफिसर को कोई प्रार्थना पत्र दिया जाता है तो वह स्वयं अथवा अपने एक प्रतिनिधि को नामित कर सकते है। उन्हें स्ट्रांग रूम के आन्तरिक परिधि के बाहर ऐसे स्थान पर रहने की अनुमति प्रदान की जाये तथा मानीटर/टीवी लगाकर स्ट्रांग रूम के सीसीटीवी को देखने की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।
जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित