एक युवक झांसी में आईसीयू में भर्ती , आँखों की रोशनी खोई
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
कुलपहाड ( महोबा )
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिरमौर में जहरीली शराब के सेवन से एक हफ्ते में तीन युवकों ने दम तोड दिया है . जबकि एक अन्य युवक झांसी के एक अस्पताल में मौत से जूझ रहा है . वह अपने आँखों की रोशनी खो बैठा है .
नगर से महज पांच किमी की दूरी पर बसे ग्राम सिरमौर में जहरीली शराब से मौत का तांडव चल रहा है . गांव में एक माह से शराब से रह रहकर मौतों का सिलसिला जारी है . एक माह पहले 30 वर्षीय युवक वीरेन्द्र पाल पुत्र बाबू जी पाल की शराब के सेवन से मौत हो गई थी . जिसे गांव के लोगों ने गंभीरता से नहीं लिया . लेकिन एक हफ्ता पहले 28 वर्षीय रामसेवक पुत्र मनिया अहिरवार की शराब पीने से मौत हो गई . रामसेवक अपने पिता का इकलौता बेटा था . विवाहित रामसेवक की दो छोटी बेटियां हैं . उसकी मौत से घर में मातम पसरा पडा है . रामसेवक की मौत से गांववासी उबर भी न पाए थे कि गांव के ही 30 वर्षीय युवक विनय पुत्र मैयादीन पाल ने शराब के सेवन से दम तोड दिया .
गांव में रह रहकर शराब से मौत का तांडव चलता रहा . इसी बीच चार दिन पहले 45 वर्षीय मंगल सिंह पुत्र कालीचरन राजपूत की शराब के सेवन के बाद जब उसकी हालत बिगडी तो उसे जिला अस्पताल महोबा ले जाया गया . जहां उपचार के दौरान मंगल ने दम तोड दिया .
मंगल की मौत के सदमे से गांववासी उबरे भी न थे कि . शराब के सेवन से 23 वर्षीय धर्मेन्द्र यादव उर्फ मुन्ना यादव की हालत बिगडने पर उसे उपचार के लिए झांसी ले जाया गया . धर्मेन्द्र इस समय झांसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती है . धर्मेन्द्र की आँखों की रोशनी चली गई है . धर्मेन्द्र भी अपने पिता का इकलौता बेटा है .
सिरमौर में शराब सेवन से हो रही मौतों के सवाल पर एसएचओ कुलपहाड रवीन्द्र तिवारी अनभिज्ञता जताते हैं . उनके अनुसार उन्हें इस तरह की मौतों की कोई जानकारी नहीं है .