महागौरी की पूजा-अर्चना कर सुहागिनों ने मांगा अखंड सौभाग्य का वर

16

रिपोर्ट- Sandeep kumar fiza

लालगंज रायबरेली,मंगलवार को श्रद्धालुओं ने नवरात्र में अष्टम महागौरी मां की पूजा-अर्चना की। मां महागौरी की पूजा-अर्चना कर जहां एक ओर सुहागिनों ने अखंड सौभाग्य का वरदान मांगा तो वहीं अन्य श्रद्धालुओं ने धन-संपदा और सौभाग्य का वरदान मांगा। श्रद्धालुओं ने नवरात्र व्रतोत्सव में आठवें दिन अष्टमी पूजन किया। श्रद्धालुओं ने सुबह से ही मां महागौरी को पुष्प, फल और मेवे अर्पित कर पूजा की। मां दुर्गा, मां काली की आरती के साथ दुर्गा चालीसा और नवरात्र व्रत कथा का पाठ किया। इसके बाद हवन सामग्री, लौंग, कपूर, मिश्री, मेवे आदि के साथ घरों में अज्ञारी पूजन किया। इसके बाद मंदिरों में जाकर माता को श्रंगार की सामग्री, नारियल अर्पित किया और घी-लौंग अर्पित कर कपूर से आरती की। जो श्रद्धालु अष्टमी पूजन करते हैं उन्होंने पूजन के साथ ही हवन करवाया। नगर के मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पूजन किया। कोरोना संक्रमण से बचाव के संसाधनों का प्रयोग करते हुए श्रद्धालु मंदिर पहुंचे मंदिरों और देवस्थानों में भी शारीरिक दूरी का पालन करते हुए पूजन किया गया।
लालगंज में चैत्र नवरात्र के आठवें दिन कस्बे सहित क्षेत्र के गांवों में श्रद्धालुओं द्वारा महाअष्टमी पूजन किया गया। कई श्रद्धालुओं ने मंगलवार को ही नवमी पूजन भी किया। । भक्तों ने देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन कराया और अपने व्रत खोले । भक्तों ने माता के आठवे स्वरूप महागौरी और नौवें स्वरूप सिद्धिदात्री देवी की पूजा अर्चना कर सुख, संपत्ति, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की । इस मौके पर ग्रामीण क्षेत्रों में गावों के देवस्थानों पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही ।

Click