शादी में डीजे डांस विवाद ने ली युवक की जान

25

रिपोर्ट- सुधीर त्रिवेदी

क्रासरःबिसण्डा थाना क्षेत्र के ग्राम बाघा की घटना

बांदा—शादी समारोह में डीजे में डांस को लेकर हुए विवाद में पूर्व प्रधान द्वारा की गई फायरिंग में छोटे भाई को गोली लग जाने से अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। मौत के खबर सुनते ही शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिसंडा थाना अंतर्गत बाघा ग्राम पंचायत के नगला पुरवा में कल देर रात चित्रकूट जनपद के पहाड़ी थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत ओरा निवासी राजेन्द्र 40 पुत्र रघुनंदन अपने बड़े भाई छोटेलाल पूर्व प्रधान के साथ गांव के ही चचेरे भाई सर्वेश यादव पुत्र इंद्रजीत की शादी समारोह में शामिल होने बारात के साथ बिसंडा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बाघा के नगला पुरवा आए थे देर रात द्वारचार के समय बरात में डीजे चलाने को लेकर बारातियों में विवाद हो गया विवाद में पूर्व प्रधान छोटेलाल ने अवैध तमंचे से फायर झोंक दिया जिसमें डांस कर रहे हैं छोटे भाई राजेंद्र के गर्दन के पास पीठ में गोली लग गई गोली लगने से वहीं पर गश खाकर लहूलुहान हालत में गिर जाने के बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया स शादी की रस्में कुछ देर के लिए रुक गईस कन्या पक्ष में कोहराम मच गया चीख-पुकार की आवाज सुनकर आनन फानन प्राइवेट वाहनों के द्वारा घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसंडा लाए जहां हालत नाजुक होने पर कानपुर रेफर कर दिया गया कानपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही सभी बाराती लड़की बिना विदा कर आए भाग खड़े हुए।
चौकी प्रभारी ओरन पी आर गौरव ने बताया मृतक युवक का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को मेडिकल कॉलेज बांदा भेजा गयास थाना प्रभारी बिसंडा नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी बड़े भाई के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया है आरोपी फरार है तलाश की जा रही है।

Click