कोरोना जांच के लिए उमड़े प्रत्याशी एवं एजेंट

10

रिपोर्ट- सुधीर त्रिवेदी

बाँदा—- शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू में प्रत्याशियों एवं मतगणना एजेंटों की कोरोना जांच कराने को लेकर भीड़ उमड़ पड़ी। बताते चलें कि 2 मई रविवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना की जानी है और शासन के निर्देशन पर सभी प्रत्याशियों व एजेंटों को कोरोना की जांच कराने के बाद नेगेटिव रिपोर्ट आने पर मतगणना केंद्र पर प्रवेश करने दिया जाएगा। उसी लेकर कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए प्रत्याशी व एजेंटों की कोरोना की जांच कराने को लेकर लंबी भीड़ लगी हुई है। और कई घंटो तक इंतजार करना पड़ रहा है। और स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा क्रम से सभी लोगों की निशुल्क कोरोना की जांच की जा रही है। और अस्पताल पर बढ़ी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था पर पुलिस प्रशासन भी तैनात किया गया है।मतगणना पास बनवाने के लिए प्रत्याशियों में रेलमपेल मचा रहा ।
वही आज शनिवार को खंड विकास अधिकारी कार्यालय बबेरू में मतगणना पास बनवाने के लिए प्रत्याशियों एवं एजेंटां की भीड़ उमड़ पड़ी। जहां पर कल 2 मई दिन रविवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना की जानी है। उसी मतगणना के लिए बबेरू ब्लाक क्षेत्र के प्रत्याशी व एजेंटों की मतगणना पास बनवाने के लिए काउंटरों पर लंबी लाइनें लगी हुई हैं। और प्रत्याशियों को अपना-अपना मतगणना पास बनवाने के लिए कई घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा।

Click