रायबरेली में पंचायत चुनाव के रुझान आने शुरू

150

रायबरेली के बछरावां विकासखंड का प्रधान पद पर पहला रिजल्ट ग्राम सभा तिलेडां का आया। इस ग्राम सभा में 2 प्रत्याशी आमने-सामने थे जिनमें धर्मपाल उर्फ मंसाराम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पूर्व प्रधान राज कुमार चौधरी को 29 वोट से शिकस्त देते हुए जीत हासिल की। हटवा ग्राम सभा मे सुमित्रा ने 690 मत, तथा रनर प्रत्याशी सरिता देवी ने 344 मत हासिल किए। सुमित्रा ने 346 वोटों से विजय हासिल की। मदारीपुर प्रधान पद प्रत्याशी मनीष सिंह 22 मतों से विजयी हुए।

पचखरा बीडीसी प्रत्याशी गुड्डी देवी कुल 583 मत, रनर प्रत्याशी अंतिमा ने 239 मत हासिल किए। गुड्डी देवी ने 344 वोट से विजय हासिल की। प्रधान पद प्रत्याशी सीता देवी 709, रनर विमला देवी ने किया मत 467 मत हासिल। सीता देवी 242 वोटों से विजयी। वहीं निगोहां के प्रधान पद प्रत्याशी आशीष तिवारी ने 400 मतों से विजय हासिल की।

नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान धर्मपाल ने अपनी जीत को ग्राम वासियों की जीत बताया। उन्होंने कहा कि गांव की विकास उनकी प्राथमिकता में शामिल है धर्मपाल 760 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी राजकुमार चौधरी को 731 वोट मिले इस तरह धर्मपाल ने 29 वोटों से विजय श्री प्राप्त की।

Click