रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा
मान्धाता के रामनगर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में व्यास आचार्य कौशलेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज ने श्रोताओं को काम,क्रोध,मद लोभ से दूर रहने की सलाह दी।
उन्होंने कहा हृदय से किया गया प्रभु स्मरण मनुष्य के मोक्ष के द्वार खोलने का काम करता है।
इसलिए अपने मन को काबू में रखते हुए अपने ह्रदय को प्रभु चरणों में समर्पित रखिए।
आचार्य श्री ने लगातार फैलते जा रहे कोरोना महामारी से बचने के लिए भागवत पुराण का अनुसरण व अपने अपने घरों में वैदिक हवन करने की सलाह दी इससे वातावरण शुद्ध होगा व समाज को महामारी से बचाया जा सकता है।
यज्ञाचार्य अतुल शास्त्री ने सभी से दो गज दूरी मास्क है जरूरी नियम को पालन करने का सलाह दिया।
इस अवसर पर संत प्रसाद पाण्डेय, गौरव रमन तिवारी,अर्पित पाण्डेय, राघव आदि मौजूद रहे।
वैदिक हवन से होता है महामारी का नाश..
Click