दो युवतियों ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

12

रिपोर्ट- सुधीर त्रिवेदी

बांदा—अलग-अलग घटनाओं में दो युवतियों ने दुपट्टे और रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार के लोगों ने शव फंदे पर लटकते देखे तो कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।
चिल्ला थाने के छिरहुंटा गांव निवासी यासमीन (20) पुत्री नासिर अली ने सोमवार की दोपहर को अटारी में छप्पर की धन्नी में दुपट्टा फांसाकर फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। काफी देर के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और शव फंदे पर लटकते हुए देखा तो कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के भाई कमाल अहमद ने बताया कि यासमीन काफी दिनों से बीमार चल रही थी। उसका उपचार भी कराया गया, लेकिन हालत में सुधार नहीं हो रहा था। बीमारी से परेशानी के कारण उसकी शादी भी नहीं हो पा रही थी। आखिरकार बीमारी से परेशान होकर यासीमन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
दूसरी घटना बबेरू कोतवाली क्षेत्र के निभौर गांव की है। वहां रहने वाली सविता (30) पत्नी सुरेंद्र निषाद ने पति से मामूली कहासुनी हो जाने के बाद मंगलवार की सुबह कमरे के अंदर रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। काफी देर बाद दुकान से सामान खरीदकर लौटे पति ने देखा तो पत्नी का शव फंदे पर लटक रहा था। यह देखकर कोहराम मच गया। खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के पति ने बताया कि उसकी शादी 10 वर्ष पूर्व हुई थी। दो पुत्री और एक पुत्र हैं। वह मजदूरी करता है। बताया कि मामा के यहांसे सविता को सत्तू खाने का निमंत्रण आया था। किसी काम की वजह से जाने को तैयार नहीं हुआ तो झगड़ा कर बैठी और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Click