रायबरेली-शहर में निजी अस्पतालों के बाहर इधर-उधर पार्क किए गए वाहनों की वजह से मुख्यमार्गों पर अक्सर जाम लगा रहता है निजी अस्पतालों के बाहर दूर-दूर तक मोटरसाइकिलों और कारों की भरमार है। निजी अस्पताल संचालक अपने अस्पतालों में पार्किंग की पर्याप्त जगह बनाना तो दूर अस्पतालों के बाहर सड़क पर पार्क किए गए वाहनों को सही से खड़ा करवाने के लिए एक कर्मचारी तक रखना जरूरी नहीं समझते।
सड़क पर लगा रहता है जाम
शहरवासियों अखिलेश कुमार, हरीश यादव, घनश्याम दास , अशोक कुमार ने कहा शहर के कई मुख्यमार्गों पर कई निजी अस्पताल हैं। इन अस्पतालों में शायद ही कोई अस्पताल होगा जिनमें वहां आने वाले वाहनों को पार्क करने की पर्याप्त व्यवस्था की गई हो। उन्होंने कहा कि शहर में कई तंग गलियों में भी कुछ लोगों ने छोटे बड़े अस्पताल खोल रखे हैं, जिसकी वजह से उन गलियों में अन्य वाहन चालकों को वाहन गुजारने में परेशानी आती है।
बड़े संस्थानों पर नहीं करते कार्रवाई
शहरवासियों कमल कुमार, सुशील, प्रवीण कुमार ने कहा कि अवैध पार्किंग को रोकने के लिए यातायात विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही हैं। छोटे-मोटे दुकानदारों को परेशान करने के लिए यातायात विभाग कार्रवाई करने के लिए जल्द ही पहुंच जाते हैं लेकिन बड़े-बड़े निजी अस्पतालों और निजी संस्थानों पर कभी भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है जिनकी वजह से सबसे ज्यादा परेशानी होती है।
अनुज मौर्य रिपोर्ट