रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
जंग लगी कुर्सी व भवन की डेंटिग पेंटिंग कराने के निर्देश
कुलपहाड़ ( महोबा )
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुलपहाड़ का उपजिलाधिकारी सुथान अब्दुल्ला ने आकस्मिक निरीक्षण किया . जहां पर विभिन्न कमियां पाए जाने पर उन्होंने तत्काल दुरूस्त करने के निर्देश दिए।
अस्पताल को जाने वाली एन एच सड़क के गेट पर हास्पिटल का बोर्ड लगे होने पर उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ सुजीत कुमार को तत्काल बोर्ड लगवाने के आदेश दिए . वहीं अस्पताल के अंदर मरीजों को बैठने के लिए डाली गई बेंच में जंग देखकर उन्होंने नाराजगी जताते हुए सालों से पेंटिंग न होने पर उसे दुरूस्त कराने के निर्देश दिए . उन्होंने औषधि कक्ष व ड्रेसिंग रूम को चैक कर बेहतर सफाई व्यवस्था रखने के आदेश दिए . आपरेशन रूम का एसी खराब पाये जाने तथा स्टोर रूम में रखा कैटिल कैचर खराब पाया गया . सेनेटाइजर मशीन सही पाई। इसके बाद डिलेवरी वार्ड को चैक किया जहां एक भी मरीज भर्ती नहीं मिला। डिलेवरी रूम को देखा, जहां ड्यूटी में तैनात नर्स मनोरमा नदारद थीं . डिलेवरी रूम की जानकारी करने हेतु नर्स को बुलाने को कहा लेकिन कर्मचारी द्वारा फोन लगाया गया लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ . जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। अस्पताल की खस्ताहाल बिल्डिंग को देखकर डेंटिंग पेंटिंग कराए जाने के आदेश दिए। इस मौके पर तहसीलदार न्यायिक सुबोध मणि शर्मा, नायब तहसीलदार राधेश्याम गौड, डॉ मनीष कुमार, फार्मासिस्ट वंदना नायक, एएनएम प्रमिला आदि स्टाफ मौजूद रहा।