ऐहार गांव में आयोजित हुई पहली खुली बैठक

65

रिपोर्ट- Sandeep kumar fiza

आशा बहुओं को ऑक्सीमीटर व थर्मामीटर वितरण किया प्रधान विद्यावती

लालगंज,रायबरेली। ऐहार गांव में आयोजित पहली खुली बैठक ही विवादो की भेंट चढ़ गई। एक ओर जहां बैठक में सामाजिक दूरी का पालन न कर कोविड गाईड लाईन की धज्जियां उड़ाई गयी वहीं दूसरी ओर कोरोना पाजिटिव महिला के पति के बैठक में शामिल होने से संक्रमण फैलने की संभावना सें इकार नही किया जा सकता। हालांकि जैसे ही वहां मौजूद लोगो को पता चला कि बैठके में कोरोना पाजिटिव महिला का पति मौजूद है लोग बैठक से चले गए। बैठक भी निरस्त कर दी गई।मामला डलमऊ विकास खंड की ऐहार ग्राम सभा का है। पंचायत भवन में पहली खुली बैठक बुलाई गई थी। कोविड गाईड लाईन के बावजूद वहां पर सभी पास पास ही बैठे रहे। सामाजिक दूरी की धज्जियां उड़ाई जाती रहीं। कुछ देर बाद वहां पहुंचे अग्निशमदल कर्मियों ने कोविड पाजिटिव पाए गए पांच लोगों के घरों का रास्ता पूंछा तो पता चला कि एक कोविड पाजिटिव महिला का पति बैठक में ही मौजूद है।यह जानते ही वहां पर हड़कम्प मच गया और भगदड़ मच गई।सभी लोग फौरन वहां से चले गए। बैठक के भी तत्काल निरस्त कर दिया गया। अग्निशमनटीम ने पांचो पाजिटिव पाए गए घरों को सैनिटाइज करते हुए उनके परिजनों से घर पर ही रहने की अपील की।पंचायत सेक्रेटरी दिनेश वर्मा ने बताया कि बैठक में कोविड पाजिटिव के परिजन के शामिल होने की जानकारी पर मीटिंग निरस्त कर दी गई थी।

Click