किन्नर के घर हुई चोरी के अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे

16

रिपोर्ट- Sandeep kumar fiza

कस्बे के अलीनगर मोहल्ला लाखों की हुई चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफाश

लालगंज=रायबरेली।कस्बे के अलीनगर मुहल्ले में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ा है। उनके पास से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है।उल्लेखनीय है कि बीते दिन उक्त मोहल्ला निवासी हिना किन्नर के घर चोरी हुई थी। इसी मामले में पुलिस ने मौर्यपुरी,सरसोल थाना महराजपुर जिला कानपुर नगर निवासी नैनसी कुशवाहा पुत्र महेश कुशवाहा, आयुष कुशवाहा पुत्र बालमुकुंद व रितेश कुशवाहा पुत्र महेश कुशवाहा को लालगंज के बेहटा चौराहे के निकट से पकड़ा गया। कोतवाल अरूण कुमार सिंह ने बताया कि चोरों के पास से 1लाख 71 हजार रूपये नगद समेत 910 ग्राम सफेद धात व दस गाम पीली धातु बरामद हुई हैं।उन्होंने बताया कि चोरी का खुलाशा करने में निरीक्षक कमलेश कुमार, एसओजी प्रभारी अमरेश कुमार, सर्विलांस प्रभारी पवन प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक संतोष कुमार,सिपाही राजेश्वर सिंह, विकास,अमिता सर्विलांस सेल के आरक्षी रामआधारा,संतोष कुमार, सौरभ पटेल, कौशल किशोर,एओजी टीम के त्रिवेणी सिंह,पंकज, सुरेश, मित,राजीव शुक्ला आदि को विशेष योगदान रहा।चोरी के खुलाशे के दौरान भारी संख्या में किन्नर भी कोतवाली पहुंच गए और कोतवाल अरूण सिंह को बधाई दी। वहीं उन्होंने पकड़े गए नैनसी आदि का वीडियो बनाते हुए लालगंज व भगवंतनगर में भविष्य मे किसी किन्नर के साथ घटना होने पर नैंसी को ही आरोपित बनाने की बात कही।

Click