आरबीपीएस का समर कैंप

21

फैंसी ड्रेस व कहो कहानी प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दमखम

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहाड ( महोबा )
नगर के रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित वर्चुअल समर कैंप में विभिन्न राज्यों की पारंपरिक वेशभूषा पर आधारित फैंसी ड्रेस , कहो कहानी व पर्सनल इंट्रोडक्शन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया . सभी प्रतियोगिताओं में बच्चों ने न केवल बढ चढकर भागेदारी की बल्कि अपने कौशल व प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया .
सीनियर वर्ग में आयोजित विभिन्न राज्यों की पारंपरिक परिधान प्रतियोगिता में छात्राओं ने हाथों में मेंहदी रचाकर अलग अलग राज्यों के परिधान में सज संवर कर अनेकता में एकता व भारत की सांस्कृतिक विविधता की ऐसी छटा बिखेरी की जिन बच्चों व उनके अभिभावकों ने देखा वो ताली बजाए बिना न रह सका .
विभिन्न राज्यों के परिधान की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में महक श्रीवास , ओजस्वी गुप्ता , राशि गुप्ता , चाहत त्रिपाठी , रिद्धि गोयल , तबाना दानिश , वैष्णवी गुप्ता , सानिया फीरोज , शरद गुप्ता , निष्ठा सिंह , गौरवी गुप्ता , कंगना नगरिया , सैफी , अलिस्बा खान , खुशी गुप्ता चाहत गुप्ता , श्रद्धा गुप्ता , अतीका मंसूरी , अर्चना पटेल , मो. नाजिम समेत बडी संख्या में छात्राओं ने हिस्सेदारी की .
प्राइमरी वर्ग के छात्रों के लिए कहो कहानी ( स्टोरी टेलिंग ) व सेल्फ इंट्रोडक्शन प्रतियोगिता में अभिनव चौबे , अंशिका राज सिंह , अंशिका पटेल , स्पर्श अग्रवाल , अनन्या ठाकुर , समीक्षा अग्रवाल , अभिनव यादव , शुभम अग्रवाल , अनन्या , अन्वी अग्रवाल , अली खान , इमाद खान , अंशिका गुप्ता व अनुभव पांडे समेत बडी संख्या में बच्चों ने बढ चढकर भाग लिया . बच्चों का अंदाजे बयां व आत्मविश्वास देखने लायक था .
प्रतियोगिता का संचालन समर कैम्प के समन्वयक मो. अरशद ने किया . प्रिंसिपल अमित अग्रवाल ने कहा कि ऐसे आयोजन में पेरेन्टस के सहयोग से कार्यक्रम व समर कैम्प की रोचकता और भी ज्यादा बढ गई है .

Click