समाजसेवा संस्थान ने सीएचसी को सौंपा कोविड से बचाव का अस्त्र

26

कोरोना टीकाकरण जन जागरूकता अभियान का मानिकपुर सी एच सी से हुआ शुभारम्भ

अखिल भारतीय समाज सेवा संस्थान ने स्वास्थ्य कर्मियों के लिए प्रदान की कोविड सुरक्षा सामग्री

चित्रकूट। कोरोना की दूसरी लहर से जनजीवन प्रभावित है लॉक डाउन की वजह से मजदूर श्रेणी के लोग भुखमरी के कगार पर खड़े हैंद्य अखिल भारतीय समाज सेवा संस्थान द्वारा आयोजित कोरोना टीकाकरण जन जागरूकता अभियान के शुभारंभ के दौरान मानिकपुर सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ० राजेश कुमार सिंह ने कोरोना टीका करण के सन्दर्भ में समुदाय में जागरूकता बढाने हेतु स्वयं सेवी संस्थाओं से अपील की।

संस्थान पिछले 43 वर्षों से अंत्योदय के मिशन को लेकर चित्रकूट जनपद सहित लगभग पूरे बुंदेलखंड में शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका, संस्कार निर्माण, कृषि एवं जल संरक्षण आदि मुद्दों पर काम कर रहा हैद्य संस्थान ने मेड़बंदी आदि के काम में ग्रामीण मजदूरों को आसानी से काम मिल रहा है तथा उनकी दैनिक जरूरतें पूरी हो रही हैं, इसके साथ ही तालाब खुदाई, नालों में दोहा मॉडल, जल संरक्षण तथा पेय जल स्रोतों के मरम्मत आदि के कार्य भी संचालित हैं ।संस्थान के इस प्रयास से ग्रामीण मजदूर काफी खुश हैं कोरोना के प्रभाव को कम करने के लिए संस्थान ने दिनांक 4 से 15 जून तक कोरोना टीकाकरण हेतु मानिकपुर क्षेत्र के 50 ग्राम पंचायतों में जागरूकता अभियान शुरू करके लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया स्वास्थ्य विभाग के फ्रंटलाइन वर्कर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संस्थान ने 40 ऑक्सीमीटर, 20 थर्मामीटर, 3 थर्मल गन, 50 पीपीई किट, 2000 सर्जिकल मास्क समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर में चिकित्सा अधीक्षक डॉ० राजेश कुमार सिंह को सौंपा ताकि गाँव दृगाँव में काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों की शारीरिक सुरक्षा सुनिश्चित हो सके द्य कार्यक्रम में संस्था के निदेशक राष्ट्रदीप, तकनीकी समन्वयक विजय सिंह, कार्यक्रम समन्वयक धीरेंद्र पांडेय, विश्वदीप, लेखाकार त्रिवेणी प्रसाद, क्षेत्रीय समन्वयक संजय शुक्ला, शिवबरदानी, राम नरेश, रोहित, महेश, राम विलाश, शुभम, नरेन्द्र कुमार, स्वास्थ्य केंद्र स्टाफ सहित 30 लोग मौजूद रहे । कार्यक्रम के अंत में जागरूकता अभियान आई ई सी वैन को चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश सिंह, संस्था निदेशक राष्ट्दीप ने हरी झंडी दिखाकर गाँव में भ्रमण हेतु रवाना किया।

Click